Advertisment

सांबा के चकफकीरा में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी घुसपैठ को मार गिराया

बीएसएफ ने सांबा के चकफकीरा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे घुसपैठिये को मार गिराया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
security forces

पाकिस्तानी घुसपैठ को मार गिराया गया ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीएसएफ ने सांबा के चकफकीरा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे घुसपैठिये को मार गिराया है. घुसपैठिया भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था.  सोमवार को बीएसएफ के जवान जब बॉर्डर पर गश्त लगा रहे थे तो इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठिया भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. अलर्ट जवान ने घुसपैठिये को मार गिराया. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक सुरंग का पता लगाया. रविवार को इस सुंरग का पता लगाया गया. बीएसएफ के आईजी एनएस जामवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए चारों आतंकी इसी भूमिगत सुरंग से भारतीय सीमा में घुसे थे. इस सुरंग को बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक गश्ती दल ने खोजा है.

इसे भी पढ़ें:3 बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई का निधन, जानें उनका पूरा सफर

सुरंग को लड़की और सैंड बैग से छुपाया गया था. सैंडबैग पाकिस्तान का बना हुआ था. बता दें कि कुछ दिन पहले नगरौटा में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी को मार गिराया था. वो बड़े साजिश को अंजाम देने के लिए भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. 

Source : News Nation Bureau

pakistan Pakistan infiltration BSF
Advertisment
Advertisment
Advertisment