Advertisment

तेज बहादुर का VRS रद्द, पत्नी ने लगाया गिरफ्तारी का आरोप, बीएसएफ ने किया खारिज

खराब खाने की शिकायत कर विवादों में आए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का वीआरएस रद्द कर दिया गया है। वहीं बीएसएफ ने गिरफ्तारी की खबर को खारिज किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तेज बहादुर का VRS रद्द, पत्नी ने लगाया गिरफ्तारी का आरोप, बीएसएफ ने किया खारिज

तेज बहादुर, फाइल फोटो

खराब खाने की शिकायत कर विवादों में आए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर का वीआरएस रद्द कर दिया गया है। बीएसएफ ने कहा, 'जांच पूरी होने तक तेज बहादुर नहीं नौकरी नहीं छोड़ सकते।' वहीं बीएसएफ ने बहादुर की पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। अभी तक सिफारिश पर फैसला नहीं लिया गया है।

Advertisment

इससे पहले बीएसएफ जवान की पत्नी ने कहा था कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा था कि मेरे पति को डराकर टॉर्चर किया जा रहा है। तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, 'फोन पर बताया गया कि उनके रिटायरमेंट को रद्द कर दिया गया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।'

जम्मू-कश्मीर में तैनात 29 बटालियन का कांस्‍टेबल तेज बहादुर यादव ने वीडियो जारी कर बीएसएफ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जिसपर देशभर में खूब बहस हुई थी।उन्होंने कहा था, 'यहां पर जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है और कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ता है।' उन्होंने कहा था, 'हम किसी सरकार के खिलाफ आरोप नहीं लगाना चाहते। क्‍योंकि सरकार हर एक सुविधा देती है। लेकिन उच्‍च अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं, हमारे को कुछ नहीं मिलता।'

और पढ़ें: BSF जवान ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी से की भ्रष्टाचार की शिकायत, कहा अधिकारी शराब बेचते हैं

Advertisment

Advertisment

उन्होंने आगे कहा था, 'नाश्‍ते में एक पराठा और चाय मिलता है, उसके साथ अचार नहीं होता। दोपहर के खाने की दाल में सिर्फ हल्‍दी और नमक होता है।' तेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा था, 'मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि इसकी जांच कराएं। यह वीडियो डालने के बाद शायद मैं रहूं या न रहूं। अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ हैं। वो मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी हो सकता है।'

वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रिपोर्ट तलब की थी। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि यह खबर आई थी की गृहमंत्रालय ने जांच में आरोपों को गलत पाया है।

Advertisment

तेज बहादुर के बाद सीआरपीएफ, सेना और बीएसएफ के अन्य जवानों ने वीडियो जारी कर अधिकारियों और कामकाज पर सवाल उठाए थे।

और पढ़ें: आर्मी चीफ जनरल रावत ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत करने वाले जवानों को दी चेतावनी

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • बीएसएफ ने वीडिया जारी करने वाले जवान तेज बहादुर का वीआरएस किया रद्द
  • बहादुर की पत्नी ने गिरफ्तार का लगाया आरोप, बीएसएफ ने किया खारिज
  • बीएसएफ जवान ने, वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

Source : News Nation Bureau

bsf constable VRS Tej Bahadur Yadav BSF
Advertisment
Advertisment