भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों को एक सुरंग मिली है। यह सुरंग पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के फतेहपुर बॉर्डर पर मिली है। इस सुरंग की लंबाई 100 मीटर बताई जा रही है।
इस सुरंग को चाय के बागान के नीचे से खोदा जा रहा था। बीएसएफ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह सुरंग बांग्लादेश की साइड से बनाई जा रही थी। इस सुरंग को बनाने का उद्देश्य संभवतः जानवरों की तस्करी था।
इस सुरंग के पता चलने पर सीमा के आस-पास के इलाकों में बीएसएफ की गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं बीएसएफ के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने बताया है कि पशुओं की तस्करी में इस सुरंग का इस्तेमाल किया जा सकता था। इसलिए यह बाड़े के पास से खोदी जा रही थी।
और पढ़ें: हैकर ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी समेत 500 से ज्यादा वेबसाइट की हैक
भारत और बांग्लादेश की बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान तैनात रहते हैं। बीएसएफ की खुफिया विंग ने इस सुरंग का पता लगया है और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में शहीद अभय के गमगीन पिता ने कहा, दुख है बेटा 'अपनों' से लड़कर मरा
Source : News Nation Bureau