एक तरफ जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर का मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। वहीं एक और जवान ने अपनी परेशानियों से रूबरू कराया है। राजस्थान के जैसलमेर में एक कार्यक्रम को दौरान एक जवान माइक के पास आकर कहा, 'हमारी यूनिट लगातार तीन साल से जम्मू-कश्मीर की कड़ी ड्यूटी के बाद यहां पर तैनात है। जवान अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं जिससे परेशान हैं। इसलिए हमें अपने परिवार के साथ रहने के लिए व्यवस्था किया जाए।'
यह अनुरोध उस समय बीएसएफ जवान ने की जब बीएसएफ के डीजी केके शर्मा नेशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन में देश भर से आए बीएसएफ जवानों को संबोधित कर रहे थे। और इस बात की चेतावनी दे रहे थे कि जवान अगर अपने किसी भी परेशानी को सोशल मीडिया पर डालेंगे तो कठोर कार्रवाई होगी।
जवान की शिकायत के बाद डीजी ने कहा कि आपकी मांग पर विचार करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत करने वाला जवान शूटिंग चैंपियन में भाग नहीं ले रहा था। लेकिन डीजी को अपनी परेशानी बताने के लिए कार्यक्रम में बैठ गया था। शूटिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था।
और पढ़ें: केजरीवाल ने तेज बहादुर को लेकर पीएम मोदी से किया सवाल, कहां है बीएसएफ जवान
आपको बता दें की पिछले महीने बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए थे, जिसमें उन्होंने बीएसएफ की ओर से जवानों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की शिकायत की थी और अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से खाद्य सामग्री बेचने का आरोप भी लगाया था।
जिसके बाद तेज बहादुर की पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तेज बहादुर के परिवार वालों ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तेज बहादुर को पेश करने की मांग की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर को उनकी पत्नी से मिलने दिया जाय। अब तेज बहादुर की पत्नी एक हफ्ते के भीतर जम्मू-कश्मीर के सांबा में मिल सकती हैं।
Source : News Nation Bureau