मणिपुर में 3 मई से हिंसा, आगजनी और दरिदंगी की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य में कुकी और मैतई समुदाय के बीच जारी हिंसा देशभर में चर्चा का विषय बनी है. वहीं, एक बीएसएफ के जवान पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मणिपुर की राजधानी इंफाल में महिला का यौन उत्पीड़न करते हुए बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ के जवान को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इंफाल में एक महिला ग्रौसरी दुकान में सामान खरीदने गई थी. इसी दौरान बीएसएफ के जवान ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल सतीश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान वर्दी में इंसास राइफल लिए हुए और महिला की बॉडी टच कर रहा है. महिला की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हम यह वीडियो दिखा नहीं सकते हैं. घटना के बाद 20 जुलाई को आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. सीमा सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है.
Source : News Nation Bureau