Advertisment

BGB जवानों की ओर से हुई फायरिंग के बाद BSF ने दर्ज कराई Fir

गुरुवार सुबह के समय फ्लैग मीटिंग से वापस लौट रहे बीएसएफ की टीम पर बीजीबी ने एके-47 से गोलियां बरसाई थी

author-image
Aditi Sharma
New Update
BGB जवानों की ओर से हुई फायरिंग के बाद BSF ने दर्ज कराई Fir

बीएसएफ जवान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बांग्लादेश सेना के खिलाफ  बीएसएफ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को बांग्लादेश की सीमा रक्षा वाहिनी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में आखिरकार पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यहां के मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के पास बीएसएफ ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई है जिसे एफआईआर के तौर पर पंजीकृत किया गया है.

गुरुवार सुबह के समय फ्लैग मीटिंग से वापस लौट रहे बीएसएफ की टीम पर बीजीबी ने एके-47 से गोलियां बरसाई थी. सिर में गोली लगने के कारण हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह (51) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य जवान राजवीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. फिलहाल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जहां हालचाल लेने के लिए बीएसएफ के आईजी और अन्य अधिकारी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: BJP की ममता बनर्जी को दो टूक- NRC केंद्र का मसला, कुछ नहीं कर सकतीं ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने शनिवार को इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसे एफआईआर के तौर पर पंजीकृत किया गया है. इसकी जांच की जा रही है. बीएसएफ की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है कि एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें: ममता ने मोदी सरकार पर किया वार, कहा- बंगाल में NRC लागू हुआ तो शांति व्यवस्था प्रभावित होगी

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड की ओर से दावा किया गया था कि बीएसएफ की टीम ने फायरिंग की थी जिसके बाद आत्मरक्षा में गोली चलाई गई थी. हालांकि बीएसएफ ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि भारतीय जवानों की ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई है. इस वारदात में भारत और बांग्लादेश सीमा पर भी तनाव बढ़ा दिया है. अमूमन दोस्ताना माहौल में रहने वाले भारत और बांग्लादेश के सैनिकों के बीच इस गोलीबारी ने दुश्मनी जैसे हालात बनाए हैं.

बता दें, गुरुवार को एक मछुआरे प्रणव मंडल को बांग्लादेश की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पूरे विवाद की शुरुआत हुई थी. उसे 24 घंटे के अंदर छोड़ दिया जाना था लेकिन शनिवार
को खबर लिखे जाने तक रिहा नहीं किया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

FIR BSF Bgb BSF Jawans
Advertisment
Advertisment
Advertisment