सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय समुद्री सीमा से तीन पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया है। इन सभी नौकाओं का प्रयोग मछली मारने के लिए किया जाता है। इन नौकाओं को कच्छ के सर क्रीक समुद्रतट से तीन किलोमीटर दूर जब्त किया गया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक इंजन वाली इन नावों में मछली मारने वाले कुछ हथियारों और उपकरणों के अलावा कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
बीएसएफ के अनुसार, हो सकता है कि भारतीय सुरक्षा बल के गश्ती दल को देखकर नाव में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हों। प्रवक्ता ने बताया कि आगे की जांच के लिए तीनों नावों को कोटेश्वर बंदरगाह भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने अपने समुद्री सीमा से 60 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने 36 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, 6 नौकाएं जब्त
Source : News Nation Bureau