योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही देर बाद इलाहाबाद में बीएसपी के एक नेता मोहम्मद शमी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की। शमी को पांच गोली लगी थी।
बसपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख शमी की हत्या रात में मऊआइमा इलाके में उस वक्त की गई जब वह अपने घर जा रहे थे। शमी कुछ ही दिन पहले सपा छोड़ कर बीएसपी में शामिल हुए थे।
इससे पहले वे साल 2002 में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उस चुनाव में समाजवादी पार्टी का टिकट होने के बावजूद शमी को करारी हार का सामना करना पड़ा था और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे।
शमी की हत्या की खबर के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और कुछ देर के लिए इलाहाबाद- फैजाबाद हाइवे को जाम भी किया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान, 15 दिनों के भीतर सभी मंत्री संपत्ति का ब्योरा दें
शमी की हत्या किसने और क्यों की, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिवार वालों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शमी के खिलाफ भी कई क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही लालू- सुशील कुमार मोदी ट्विटर पर भिड़े
Source : News Nation Bureau