बजट 2018: इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर सरकार खर्च करेगी 5.97 लाख करोड़

वित्तीय वर्ष 2018-19 में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर 5.97 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बजट 2018: इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर सरकार खर्च करेगी 5.97 लाख करोड़

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फोटो- IANS)

Advertisment

वित्तीय वर्ष 2018-19 में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर 5.97 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट पेश करते हुए इन बातों को कहा।

जेटली ने कहा कि स्मार्ट सिटी पर 2.04 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि रोड कंस्‍ट्रक्‍शन के मामले में सरकार ने नई ऊंचाई को छुआ है और 2017-18 में 9000 किलोमीटर हाईवे बनाए जाने की उम्‍मीद है।

वहीं एविएश्न सेक्टर को लेकर जेटली ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हवाई चप्‍पल पहनने वाले व्‍यक्ति भी हवाई सफर कर सके, इसलिए उड़ान स्‍कीम शुरू की गई है।

उड़ान स्‍कीम के तहत 56 बंद पड़े एयरपोर्ट और 31 हैलीपैड को फिर से शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब 124 एयरपोर्ट हैं, जिन्‍हें 5 गुणा बढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः सरकार को गरीबों से प्यार, मिडिल क्लास पर टैक्स-महंगाई की मार

उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ बिजली कनेक्शन बांटे जाएंगे। अमृत योजना के तहत 500 शहरों में सभी घरों में पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Infrastructure Arun Jaitley Smart City Union Budget 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment