वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज शनिवार को सुबह 11 बजे दूसरी बार मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में आम बजट (General Budget 2020-21) पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री की पोटली से इस बार भी आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक सभी काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अर्थव्यवस्था में सुस्ती (Economic Slowdown), जीडीपी (GDP) में लगातार गिरावट, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर लगातार निराशा जाहिर किए जाने के बीच निर्मला सीतारमण के सामने एक संतुलित बजट पेश करने की चुनौती है.
लाइव अपडेट
- सरकार ने इनकम टैक्स के लिए नया स्लैब बनाया.
- 5-7.5 लाख रुपये तक आयकर पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 5 लाख से कम आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.
- 7.5 लाख रुपये से 10 लाख पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा.
- 10-12.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होगा.
- 12.5 से 15 लाख पर 25 फीसदी टैक्स देना होगा.
- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69000 करोड़ रुपये का आवंटन.
- कश्मीर और लद्दाख के लिए बजट में अलग से राशि आवंटित की गई है. 5958 करोड़ रुपये लद्दाख को और 3.50 लाख करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर के लिए आवंटित किए गए हैं.
- 5 आर्किलोजिकल साइट को पर्यटन के लिहाज से डेवलप किया जाएगा.
- संस्कृति और पर्यटन के लिए डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. ऐसे म्यूजियम बनाए जाएं जो वैश्विक स्तर पर काफी आगे हों.
- वित्त मंत्री ने कहा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के शानदार नतीजे देखने को मिले हैं. स्कूलों में लड़कियों की तादाद बढ़ी है.
- देश की एक लाख पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगी. भारतनेट प्रोग्राम के लिए 6 हजार करोड़ का आवंटन.
- एजुकेशन के लिए 99,300 करोड़ रुपये और स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा एजुकेशन सेक्टर में एफडीआई लाया जाएगा.
- 12300 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन के लिए आवंटित किए गए.
- देश के हर जिले में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पताल बनेंगे.
- कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख आवंटित.
- मांस-मछली, दूध के लिए चलेगी किसान रेल.
- 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे.
- इंटेग्रेटेड फार्मिंग को बढ़ावा देगी केंद्र सरकार.
- वित्त मंत्री ने कहा कि पानी की कमी चिंता का विषय है. इसीलिए 100 जिलों में ग्रामीण जल भंडारण होगा.
- किसानों की आय दोगुना करना हमारा लक्ष्य है.
- 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को बीमा की सुविधा दी गई.
- 2014 से 2019 तक FDI 248 बिलियन डॉलर हुआ.
- वित्त मंत्री ने कहा, GST के जरिए हमने 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं.
#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS TV) https://t.co/5D2tasLNgN
— ANI (@ANI) February 1, 2020
- नए दशक का पहला बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
- गृह मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची हैं. वह कुछ देर में बजट पेश करेंगी.
Union Cabinet approves #Budget2020, Finance Minister Nirmala Sitharaman to present the budget in Lok Sabha shortly https://t.co/a7nujOT669
— ANI (@ANI) February 1, 2020
- गृह मंत्री निर्मला सीतारमण के परिजन संसद भवन पहुंचे. इस मौके पर निर्मला सीतारमण की बेटी भी पहुंची हैं.
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman's family including her daughter Parakala Vangmayi arrive in Parliament. #Budget2020 pic.twitter.com/Pcm6Uc746j
— ANI (@ANI) February 1, 2020
- गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंचे.
Delhi: Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament, ahead of the presentation of #Budget2020 pic.twitter.com/2Pt6xMTXJW
— ANI (@ANI) February 1, 2020
- बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of presentation of Union Budget 2020-21. #Budget2020 pic.twitter.com/0JhnBWCyMo
— ANI (@ANI) February 1, 2020
- संसद भवन में बजट की कॉपी पहुँची.
Delhi: The printed copies of the Union Budget being checked by a sniffer dog as part of a security check ahead of the presentation of Budget at 11 am pic.twitter.com/1t9mOoIG1p
— ANI (@ANI) February 1, 2020
- राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद बजट पेश करने की दी अनुमति.
- अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman and her team to meet President Ram Nath Kovind, ahead of presentation of Budget https://t.co/UOWNDjqVSo
— ANI (@ANI) February 1, 2020
Source : News Nation Bureau