1 फरवरी 2024 यानी कल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करने जा रही है. इससे पूर्व शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसी बीच बकौल एक्सपर्ट्स, कई कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयरों में बजट 2024 के बाद जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है. ऐसे में अगर आप इन शेयर में इनवेस्ट करेंगे, तो बेहतर रिटर्न पा सकते हैं. इसलिए बजट से कुछ घंटे पहले इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे शेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 16 से 20 फीसदी तक का उछाल दर्ज होने की संभावना है...
इन शेयर पर मिल सकता है भारी रिटर्न!
1. मिश्रा धातु निगम लिमिटेड: बजट में इस बार रक्षा के लिए बड़ा बजट आवंटित किया जा सकता है. ऐसे में टाइटेनियम एलॉय बनाने वाली भारत की इस इकलौती कंपनी को काफी ज्यादा फायदा होगा. बता दें कि ये कंपनी सरकार की है, जो सुपरअलॉय, टाइटेनियम, स्पेशल-पर्पस स्टील जैसे मेटल बनाती है. बता दें कि इसकी शेयर की कीमत बढ़कर 525-550 रुपये तक पहुंच सकती है.
2. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड: बता दें कि बजट 2024 में बीमा क्षेत्र को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को इस बजट में काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. पिछले 3 साल में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट बहुत तेजी से आगे बढ़ा है. साथ ही कंपनी का डिविडेंड भी काफी अच्छा रहा है. मालूम हो कि, इसकी शेयर की कीमत 1650-1700 रुपये तक पहुंच सकती है.
3. स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) कंपनी: इस बजट में सरकार ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को 2% का ग्रांट दे सकती है. ऐसे में इस कंपनी के शेयर बजट के बाद काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इसकी कीमत 315-330 रुपये तक पहुंच सकती है.
4. जेके पेपर कंपनी: इस बजट में पेपर इंडस्ट्री के लिए भी बड़े ऐलान हो सकते हैं. ऐसे में पेपर सेगमेंट में 30% की मार्केट शेयर रखने वाली इस कंपनी के शेयर में निवेश पर आपको भारी मुनाफा हो सकता है. बता दें कि, कंपनी का रेवेन्यू 36.4% की सीएजीआर से बढ़ा है. इसकी कीमत 500-520 रुपये तक पहुंच सकती है.
हालांकि ध्यान रहे कि, बगैर एक्सपर्ट्स की राय के इन शेयरों में निवेश न करें, ताकि आपको आर्थिक रूप से नुकसान नहीं उठाना पड़े.
Source : News Nation Bureau