Union Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज अंतिम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार में छठवीं बार बजट पेश किया. इस बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें थी, सबसे ज्यादा नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में कटौती की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने इस बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के अंतिम बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी. 2019 के आम चुनाव से पहले आए अंतरिम बजट में भी मोदी सरकार ने आम से लेकर खास लोगों को फायदा पहुंचाने वाली कई बड़ी घोषणाएं की थीं. हालांकि निर्मला सीतारमण ने आज पेश किए गए बजट में ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं की. बता दें कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते सरकार इस बार सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया है. मई में नई सरकार के गठन के बाद जुलाई में सरकार पूर्णकालिक बजट पेश करेगी.
2019 के अंतरिम बजट में की गई थीं ये घोषणाएं
इस साल के अंतरिम बजट से लोगों को इसलिए उम्मीदें हैं क्योंकि 2019 के अंतरिम बजट में भी मोदी सरकार ने किसान, मजदूर, नौकरी पेशा, उद्योग, सेना, शिक्षा समेत तमाम क्षेत्रों के लिए कई खास योजनाओं की घोषणा की थी. इसमें किसानों के लिए सबसे अहम योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' थी. इस योजना की घोषणा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के आखिरी बजट यानी 2019 के अंतरिम बजट में की गई थी. इस योजना के तहत सरकार हर साल 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये देगी है. जिससे देश के 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024 पेश होने से पहले जानें ये 10 बड़े फैक्ट, कब साढ़े सात साल के लिए बजट किया था पेश
टैक्स में भी किया था बदलाव
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के आखिरी बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को भी लाभ दिया था. इसके तहत सरकार ने 10 हजार रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ा दिया था. पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन 40,000 रुपये था जिसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Budget 2024 Date and Time: कब और कहां देखें अतंरिम बजट, जानें पूरा शेड्यूल
बढ़ाई गई टीडीएस लिमिट
मोदी सरकार ने 2019 के बजट में TDS लिमिट में बढ़ोतरी की थी. इस अंतरिम बजट में सरकार ने बैंक और डाकघर से मिलने वाली ब्याज पर TDS को 10,000 रुपये बढ़ाकर 40,000 रुपये किया था. वहीं रेंट वाली इनकम पर टीडीएस 1,80,000 रुपये से बढ़ाकर 2,40,000 रुपये कर दिया था.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
इसके अलावा 2019 के अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' की घोषणा की थी. इस योजना को असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों और कामगारों को पेंशन का लाभ मिलता है. इस योजना के तहत 100 या 55 रुपये प्रतिमाह के योगदान पर 60 साल की उम्र के बाद लाभार्थी को प्रतिमाह 3000 रुपये की पेंशन मिलती है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: आज के बजट में सरकार करेगी सरप्राइज, जानें क्या हो सकते है बड़े ऐलान
रोजगार के लिए गए थी ये बड़ी घोषणा
यही नहीं 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि गरीब परिवारों को आगे बढ़ाने के लिए 10 फीसदी आरक्षण को पूरा करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें दी जाएंगी. इस अंतरिम बजट में रक्षा बजट को पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये किया गया था. वहीं रेलवे के लिए इस अंतरिम बजट में एक लाख 58 हजार 658 करोड़ रुपये का बजट मिला था.
-
Feb 01, 2024 19:01 ISTहमने दस वर्षों में क्या किया: रामदास अठावले
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यह एक अंतरिम बजट था और इसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया कि हमने बीते 10 वर्षों में क्या किया। हम (भारत में) जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में सक्षम हुए और हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे और हमें विश्वास है कि हमारी सरकार (2024 के लोकसभा चुनाव में) सत्ता में वापस आएगी'.
. -
Feb 01, 2024 16:43 ISTइस बजट में में कोई ऐसी बात नहीं: फारूक अबदुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अबदुल्ला का कहना है कि इस बजट में में कोई ऐसी बात नहीं है। अब असली बजट जुलाई में आएगा. अबदुल्ला ने उम्मीद जताई है कि इससे लोगों को लाभ होगा. अबदुल्ला ने आशा जताई है कि नए रोजगार मिले। टूरिज्म बढ़े और देश की तरक्की हो. महिलाओं को लखपति बनाने के दावे पर भी फारूक अबदुल्ला ने खुशी जाहिर की है.
-
Feb 01, 2024 13:43 ISTदो करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे- पीएम मोदी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि, हमें एक बड़ा लक्ष्य तय करना है. उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए हमने गांवों और शहरों में चार करोड़ से अधिक घर बनाए. अब हमने दो करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. हमने दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था. अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य कर दिया गया है.
-
Feb 01, 2024 13:38 ISTअनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार- पीएम मोदी
PM Modi on Budget: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इस बजट में फिजिकल डेफिसिएट को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 11 लाख 11 हजार, 111 करोड़ की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में वंदे भारत स्टेंडर्ड के 40 हजार आधुनिक बोगियां बनाकर उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है. जिससे अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों यात्रियों को में आरामदायक यात्रा का अनुभव बढ़ेगा.
-
Feb 01, 2024 13:31 ISTये बजट युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब- पीएम मोदी
PM Modi on Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निर्मलाजी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं की, भारत की यंग एक्सप्रेसंस का प्रतिबंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. रिसर्च और इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई है.
-
Feb 01, 2024 13:24 ISTविकसित भारत के चार स्तंभों को मजबूत करेगा ये बजट- पीएम मोदी
Budget 2024 Live: गुरुवार को पेश किए गए बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये बजट अंतरिम बजट तो है ही, लेकिन ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है. इस बजट में कंटीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है. ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा.
-
Feb 01, 2024 13:06 ISTअंतरिम बजट पर क्या बोले सर्बानंद सोनेवाल
Budget 2024 Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज छठी बार बजट पेश किया. अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "आज हर स्तर पर विकास हो रहा है. इस बजट के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत 2047 तक एक मजबूत विकसित देश बन जाएगा."
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Union Minister Sarbananda Sonowal says, "... Today there is development at every level...Through this budget, it has become clear that India will become a strong developed country by 2047." pic.twitter.com/fNwlDPIsYE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 13:01 IST50 साल तक ब्याज फ्री लोन की व्यवस्था की गई- धर्मेंद्र प्रधान
Live Budget 2024: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में बजट पेश होने के बाद कहा कि, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबसे लिए प्रयास, आने वाले दिनों में हम जब इस विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ये बजट उसके लिए बहुत बड़ा स्टेप स्टोन है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बजट की सबसे बड़ी घोषणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय अनुसंधान की बात कही थी. उसके क्रियान्वयन के लिए बजट में एक लाख करोड़ रुपये के एक कॉर्पस फंड की घोषणा की गई है. जिसके तहत निजी सेक्टर की संस्था लोन लेना चाहेगी, 50 साल तक ब्याज फ्री लोन देने की व्यवस्था की गई है. जिसका सीधा लाभ भारत की नई पीढ़ी को मिलेगा.
#WATCH | Delhi: On Interim Budget 2024-25, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "... This budget will prove to be a stepping stone towards a 'Viksit Bharat'. The biggest announcement of this budget is the 'Jai Anusandhan' scheme for which Rs 1 lakh crore has been announced as… pic.twitter.com/x8tO0DjE51
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 12:22 ISTएक करोड़ परिवारों को मिलेगी तीन सौ यूनिट बिजली फ्री
Union Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि देश के एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलराइजेशन से हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.
-
Feb 01, 2024 12:17 ISTइंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में 11 फीसदी बढ़ोतरी
Union Budget live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या में दो गुना इजाफा हुआ है. इसके साथ ही देश में 1000 से अधिक नए एयर क्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का खर्च होगा. इसके खर्च में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने 40 हजार बोगियों को वंदे भारत की तर्ज पर अपग्रेड करने की बात कही. में 40 हजार बोगियों को अपग्रेड किया जायेगा.
-
Feb 01, 2024 12:12 ISTजीडीपी का 5.1% रह सकता है राजकोषीय घाटा- वित्त मंत्री
Union Budget live Updates: अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है.
"The fiscal deficit in 2024-25 is estimated to be 5.1% of GDP," says Union Finance Minister Nirmala Sitharaman. pic.twitter.com/J265EYlRNF
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 12:07 ISTआयकर दरों में कोई बदलाव नहीं
Union Budget 2024 live: मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण कहा कि आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा.
No changes in Income Tax rates, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presents Interim Budget 2024-25. pic.twitter.com/H90QxEmaCt
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:56 IST
Parliament Budget session live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए राज्य में कई विकास और विकास-सक्षम सुधारों की आवश्यकता है. उनको समर्थन देने के लिए इस वर्ष 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 75,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है."
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "Many growth and development-enabling reforms are needed in the state for realising the vision of Viksit Bharat. A provision of Rs 75,000 Crores as a 50-year interest-free loan is proposed this year to… pic.twitter.com/WzgHGbumvA
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:55 ISTसात लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्स
Union Budget 2024 live: मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सात लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देने की घोषणा की.
-
Feb 01, 2024 11:46 ISTआशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए घोषणा
Parliament Budget session live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि, आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा. इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेडेशन किया जाएगा. अगले 5 साल में 2 करोड़ परिवारों को आवास दिए जाएंगे. वहीं एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी. पांच नए एक्वा पार्क खोले जाएंगे. इसके साथ ही 9 से 14 साल की लड़कियों के मुफ्त टीकाकरण होंगे. किराए पर रहने वाले लोगों को भी मकान दिया जाएगा.
-
Feb 01, 2024 11:41 ISTचार लाख किसानों को मिला फसल बीमा का लाभ: वित्त मंत्री
Union Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है. पिछले 10 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला है. मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए है.
-
Feb 01, 2024 11:37 ISTParliament Budget session live:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अगले पांच साल देश के लिए अभूतपूर्व विकास का समय होगा, विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा. जनधन खातों के माध्यम से लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किए गए. इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना लाई जाएगी.
-
Feb 01, 2024 11:29 IST
Nirmala Sitharaman Speech: बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के साल होंगे.
The next five years will be the years of unprecedented development, says FM Nirmala Sitharaman https://t.co/9RYpClUTNF
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:28 IST
Live Budget Speech Updates: अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "देश को हमारे युवाओं पर गर्व है जो खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका उच्च आत्मविश्वास स्तर को दर्शाती है. शतरंज प्रतिभा और हमारा नंबर 1 स्थान खिलाड़ी प्रगनानंद ने 2023 में मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी. आज, भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि 2010 में यह संख्या 20 से कुछ अधिक थी.''
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The country is proud of our youth scaling new heights in sports. The highest-ever medal tally in Asian Games and Asian Para games in 2023 reflects a high confidence level. Chess prodigy and our no.1 ranked… pic.twitter.com/3KZLYhslpB
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:23 IST
Live Budget Speech Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "10 वर्षों में उच्च शिक्षा में महिलाओं का नामांकन 28% बढ़ा है, एसटीईएम पाठ्यक्रमों में लड़कियों और महिलाओं का नामांकन 43% है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. ये सभी कदम परिलक्षित होते हैं." कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी. तीन तलाक को अवैध बनाना, संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 1/3 सीटें आरक्षित करना, पीएम आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% से अधिक घर देने से उनकी गरिमा बढ़ी है.''
On 'Nari Shakti, FM Sitharaman says, "Female enrolment in higher education up by 28% in 10 years, in STEM courses, girls & women make 43% of enrolment, one of the highest in the world. All these steps are reflected in the increasing participation of women in the workforce. Making… pic.twitter.com/um9C6cxbgJ
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:21 IST
Union Budget 2024 live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुन: कुशल बनाया है. हमने संस्थागत उच्च शिक्षा के काम किया है. हमने 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम , 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं."
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The Skill India Mission has trained 1.4 crore youth, upskilled and re-skilled 54 lakh youth, and established 3000 new ITIs. A large number of institutional higher learning, namely 7 IITs, 16 IIITs, 7 IIMs,… pic.twitter.com/oEEBV5DGfC
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:18 IST
Parliament Budget session live: हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा काम कर रही है. मुद्रा स्फीति तेजी से बढ़ रही है. लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
-
Feb 01, 2024 11:16 ISTतीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया- वित्त मंत्री
Union Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया.
-
Feb 01, 2024 11:10 IST
Parliament Budget session live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, "हमें गरीब, महिलायें, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं."
"We need to focus on - Garib, Mahilayen, Yuva and Annadata; Their needs and aspirations are our highest priorities," says Finance Minister Nirmala Sitharaman in her interim Budget speech. pic.twitter.com/6HoDXsdx2R
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:09 ISTहमने भाई-भतीजावाद को खत्म किया- वित्त मंत्री
Live Budget Speech Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है. हमने भाई भतीजावाद को खत्म करने का काम किया.
-
Feb 01, 2024 11:04 ISTवित्त मंत्री ने शुरू किया बजट भाषण
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है.
Union Minister Nirmala Sitharaman presents the Union Interim Budget 2024-25 at the Parliament. pic.twitter.com/ooIT0ztsof
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 11:01 ISTबजट पर क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री
Union Budget live Updates: एनडीए सरकार के अंतरिम बजट से पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि इस बजट के प्रावधान विकसित भारत और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को पूरा करने वाले होंगे."
#WATCH | Ahead of NDA govt's interim Budget, Union minister Anupriya Patel says, "I hope the provisions of this budget will be to fulfil the aims of becoming Viksit Bharat and a 5 trillion dollar economy." pic.twitter.com/jO6LD7qD1Q
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:59 ISTकेंद्रीय कैबिनेट ने दी अंतरिम बजट को मंजूरी
Live Budget Speech Updates: केंद्रीय कैबिनेट ने अंतरिम बजट को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में सदन में बजट पेश करेंगी.
Union Cabinet approves the Interim Budget.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Budget in the House, shortly. https://t.co/vhOUY2VY6P
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:58 ISTसंसद भवन पहुंचीं सोनिया गांधी
Union Budget 2024 live: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी संसद पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrives at the Parliament.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Budget in the House, shortly. pic.twitter.com/wfhk1MdQp7
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:25 ISTवित्त मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात
Union Budget live Updates: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman along with Ministers of State Dr Bhagwat Kishanrao Karad and Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union… pic.twitter.com/o2UrUCRuaH
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:22 ISTसंसद में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
Live Budget 2024: अंतरिम बजट पेश होने से पहले संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं.
Union Cabinet meets in Parliament, ahead of the presentation of the interim Budget
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:20 ISTबजट का दिन महत्वपूर्ण- केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Union Budget live Updates: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि अंतरिम बजट का दिन है, निश्चितरूप से महत्वपूर्ण दिन है. सब आपके सामने आएगा.
#WATCH | "It is an important day," says Union Minister Arjun Ram Meghwal as the government is set to present interim Budget. pic.twitter.com/MAu2LW51T9
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:16 ISTबजट से उद्योग जगत को उम्मीद
Union Budget live Updates: अंतरिम बजट से पहले एसोचैम के चेयरमैन राहुल गर्ग ने कहा कि, "बजट से उद्योग जगत को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था को चलाने में हमारी वित्तीय समझदारी और उसने कैसा प्रदर्शन किया है. यह बहुत स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए.
#WATCH | Delhi | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget, Rahul Garg - Chairman, National Council on Direct Taxes, ASSOCHAM & Partner, Price Waterhouse & Co LLP says, "The industry expectation is that our financial prudence in running the economy, how has that… pic.twitter.com/JjRZ6qDi3x
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:10 ISTदेश के विकास के लिए होगा बजट- केंद्रीय मंत्री
Budget 2024 Updates: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, "बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा."
#WATCH | "Budget will be progressive and for the development of the country," says Union Minister Rao Inderjit Singh on interim Budget.#Budget2024 pic.twitter.com/Rr2DtKRx0n
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:06 ISTबजट पेश करने संसद पहुंचीं वित्त मंत्री
Live Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं. वह कुछ देर में बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the country's interim Budget pic.twitter.com/yMLD10p3aK
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 10:01 ISTअंतरिम बजट से ओडिशा को भी उम्मीद
Union Budget live Updates: अंतरिम बजट 2024 पर ओडिशा के मंत्री प्रताप देब ने कहा कि, बजट से ओडिशा को बहुत उम्मीदें हैं. अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में भी सरकार राज्य की मांगों को कितना पूरा करेंगे यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हम देश में उद्योग के मामले में शीर्ष निवेश देखने को मिला है. हमें बंदरगाह क्षेत्र, औद्योगिक गलियारा क्षेत्र और बिजली क्षेत्र में बहुत अधिक फंडिंग की उम्मीद है. हमारी हमेशा एक मांग रही है कि सरकार राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास करे.
#WATCH | Bhubaneshwar: On the interim Budget 2024, Odisha Minister Pratap Deb says, "... The expectations from Odisha are very high. But since it is an interim budget, how much they will cater to the demands of the state is to be seen. In the last couple of years, we have been… pic.twitter.com/igDqnQwzAO
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 09:52 ISTबजट से पहले क्या बोले आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष
Union Budget 2024 live: अंतरिम बजट से पहले आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष समीर सोमैया ने कहा कि, "यह एक अंतरिम बजट है, इसलिए कुछ सीमाएं होंगी, लेकिन मुझे लगता है कि वे अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करेंगे. मुझे लगता है कि जब आप देश के जनसांख्यिकीय लाभांश को देखते हैं. हमारे पास इतनी बड़ी युवा आबादी है, तो आपको बुनियादी ढांचे, रक्षा, अंतरिक्ष, कृषि, सटीक खेती और संपूर्ण के लिए तैयार होने के लिए उन्हें कौशल प्रदान करने की भी आवश्यकता है. स्टार्टअप इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बनाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि वे एक अच्छे चक्र का निर्माण करने के लिए इस पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण जारी रखेंगे ताकि भारत 6.5% और उससे अधिक की दर से विकास करता रहे.
#WATCH | Mumbai | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget, Samir Somaiya - President of IMC Chamber Of Commerce And Industry says, "This is an Interim Budget, so there will be some limitations. But I think they will underscore their priorities. I also think that… pic.twitter.com/bLmVTkuNwx
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 09:44 ISTसंसद भवन पहुंच बजट के दस्तावेज
Live Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट के दस्तावेज और प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना छठा बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Interim Budget copies arrive in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharaman to present her sixth straight budget today pic.twitter.com/ZFKdzcx7kt
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 09:15 ISTअपनी टीम से साथ नजर आईं वित्त मंत्री
Budget 2024 Updates: देश का अंतरिम बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नजर आईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman along with her team before the presentation of the country's interim Budget pic.twitter.com/hohpB7qtZi
— ANI (@ANI) February 1, 2024
-
Feb 01, 2024 08:47 ISTवित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची हैं.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance as she is set to present the interim Budget today pic.twitter.com/46Ut7oHdzE
— ANI (@ANI) February 1, 2024