आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. यह मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम लोकसभा सत्र है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हो गया है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में बीते पांच सालों में मोदी सरकार के कामकाजों और उपलब्धियों को गिनाया. चुनावी साल होने की वजह से 1 फरवरी को सरकार की तरफ से पीयूष गोयल देश का अंतरिम बजट पेश करेंगे. पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय के अलावा वित्त मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार है. बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. इतना ही नहीं बीजेपी ने अपने संसदीय बैठक भी बुलाई है और इसके साथ ही देर शाम मोदी सरकार अपने सहयोगी दलों के साथ भी बैठक करेंगे. बुधवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी बजट सत्र के लिए सभी दलों की बैठक बुलाई थी.
Source : News Nation Bureau