Advertisment

बजट सत्र 2023: संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें  

आज से संसद में बजट सत्र आरंभ हो रहा है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दोनों सदनों में संयुक्त बैठक के दौरान अपना पहला अभिभाषण दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
draupadi murmu

draupadi murmu( Photo Credit : @ani)

Advertisment

आज से संसद में बजट सत्र आरंभ हो रहा है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दोनों सदनों में संयुक्त बैठक के दौरान अपना पहला अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने देश के आर्थिक हालात के साथ सरकार की कई योजनओं को सामने रखा. गौरतलब है कि बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलने वाला है. वहीं दूसरा चरण 13 मार्च से आरंभ होगा. यह छह अप्रैल तक चलने वाला है. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें रखीं गई हैं. आइए जानतें है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की दस बड़ी बातें. 

1. हमारे सामने युग निर्माण का अवसर है. इसके लिए शत-प्रतिशत सामर्थ्य से काम करने की जरूरत है. हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगा, जिसमें अतीत का गौरव और आधुनिकता का   हर स्वर्णिम अध्याय होगा

2. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा. जहां गरीबी न हो, मध्यम वर्ग वैभव से युक्त हो. युवा समय से दो कम आगे चल सकें. ऐसा भारत हो, जिसमें विविधता और उज्ज्वल और एकता ज्यादा अटल हो.

3.मेरी सरकार को कुछ माह में 9 साल पूरे हो जाएंगे. इन 9 साल में भारत के लोगों ने सकारात्मक परिवर्तन को देखा है. आज हर भारतीय का आत्मविश्वास सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा, दुनिया का भारत को देखने के नजरिए में बदलाव हुआ है. पहले हम दुनिया पर निर्भर थे.

4 हम दुनिया के दसवें पायदान की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर पर     हैं. यही वह नींव है, जो आने वाले 25 वर्ष में भारत के आत्मविश्वास को बुलंद करने वाली है. 

5 भारत में स्थिर, निडर और निर्णायक सरकार मौजूद है. ये बड़े सपनों के लिए काम करती है. आज भारत में ईमानदारी का सम्मान करने वाली सरकार है. 

6 भारत में आज इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को सबसे पहले रखने वाली सरकार है. महिलाओं की हर कठिनाई को दूर करने वाली सरकार है.   आत्मविश्वास से आगे बढ़ाने वाली सरकार है.

7 सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया. एलओसी से लेकर एलएसी तक हर तरह के प्रयास को खत्म किया. आर्टिकल 370 से लेकर तीन तलाक तक सरकार की पहचान बनी. 

8  जनधन, आधार, वन नेशन-वन राशन जैसे स्थाई सुधार किए. बीते सालों में डिजिटल इंडिया के तौर पर पारदर्शिता को सामने लाया गया.  एक पारदर्शी व्यवस्था को तैयार किया गया. 300 से अधिक योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों तक पहुंचेगा. 

9 सरकार ने मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह बढ़ाकर 26 सप्ताह तक किया. मुद्रा योजना की 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. इससे   उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई. पीएम आवास योजना की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर होने से उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई. 

10 मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत फायदा देश को मिल रहा है. मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में सेमी कंडक्टर चिप से लेकर हवाई जहाज को तैयार किया जा रहा है.  निर्यात दर भी बढ़ रही है.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv union-budget budget-session Draupadi Murmu Union Budget 2023 union budget 2023 date union budget date
Advertisment
Advertisment