उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल 3 दिसंबर को गोकशी के शक में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में मुख्य आरोपी और बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर और एक युवक सुमित की हत्या के बाद योगेश राज फरार चल रहा था. योगेश राज पर दंगा भड़काने का आरोप लगा था. पुलिस ने नए साल के दिन 1 जनवरी को एक और आरोपी कलुआ को गिरफ्तार किया था. विशेष जांच दल (एसआईटी) अब भी हिंसा की घटना की जांच कर रही है.
पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि योगेश बुलंदशहर के खुर्जा आने वाला है. सूचना पाकर बीबीनगर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स लेकर खुर्जा बुलंदशहर बाईपास पर स्थित ब्रह्मानंद कॉलेज के पास पहुंचे. वहां टी. प्वाइंट के पास से रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. अभी पुलिस योगेश से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को बुलन्दशहर के स्याना में हुए बवाल में एकत्रित भीड़ को जुटाने और अफवाह फैलाने का आरोप इस पर ही है. स्याना बवाल प्रकरण में दो नामजद आरोपियों ने बुधवार को सीजेएम की अदालत में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में अब तक 13 नामजद समेत 32 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.
घटना के दो दिन बाद ही 5 दिसंबर को योगेश राज वीडियो के जरिये सामने आकर अपनी बेगुनाही की सफाई दी थी. उसने 'जय श्री राम' के उद्बोधन के साथ वीडियो में कहा था, 'जैसा कि आप लोग बुलंदशहर के स्याना में हुई गोकशी प्रकरण को देख रहे होंगे, इसमें पुलिस मुझे इस प्रकार प्रस्तुत कर रही हो जैसे कि मेरा बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो.'
योगेश राज ने वीडियो में कहा था, 'मैं आप सब लोगों को बताना चाहता हूं कि उस दिन दो घटनाएं घटित हुई थी. पहली घटना स्याना के नजदीक गांव महाब में गोकशी की हुई थी जिसकी सूचना पाकर मैं अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचा था. प्रशासनिक लोग भी वहां पहुंचे थे और मामले को शांत करके हम सभी साथियों सहित स्याना थाने में मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा था.'
और पढ़ें : 'लव सेक्स और धोखा' की शिकार हुई यूपी की नाबालिग लड़की, एक मिस कॉल से हुआ था प्यार
उसने बताया था कि, 'थाने में बैठे-बैठे जानकारी मिली कि उक्त स्थल पर ग्रामीणों ने पथराव किया है और वहां पर फायरिंग भी हुई है जिसमें एक युवक को गोली लगी है और एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है. जब हमारी मांग पूर्ण कर स्याना थाने में मुकदमा लिखा जा रहा था तो बजरंग दल कोई आंदोलन प्रदर्शन क्यों करता?'
योगेश ने कहा था, 'मैं दूसरी घटना में उक्त स्थान पर मौजूद नहीं था. मेरा दूसरी घटना से कोई लेना-देना नहीं है. ईश्वर मुझे न्याय दिलाएंगे मुझे ऐसा भगवान पर पूर्ण भरोसा है. धन्यवाद.'
Source : News Nation Bureau