दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरूवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर बुराड़ी मौत मामले में साइक्लोजिकल पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की है।
साइक्लोजिकल पोस्टमॉर्टम करवाने का ऐसा दूसरा मामला है जिसमें दिल्ली पुलिस किसी केस की जांच कर रही है। इससे पहले सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में ये पोस्टमॉर्टम करवाया गया था। 1 जुलाई को बुराड़ी इलाके के एक घर में 7 महिलाओं और 4 पुरूषों को के शव बरामद किया गया था।
इससे पहले, संयुक्त पुलिस आयुक्त, क्राइम ब्रांच, आलोक कुमार ने कहा कि सभी 11 शवों का पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया गया है और प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि सभी 11 सदस्यों ने आत्महत्या की थी।
इस मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के 11 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। मरने वालों में नारायण देवी (72) के दो बेटे भवनेश भाटिया (50) और ललित भाटिया (45) और दो बेटियां प्रतिभा (57) पिछले महीने सगाई हुई प्रियंका (33) के अलावा भवनेश की पत्नी सविता (48) उनकी तीन संतानें नीतू (25), मोनू (23), ध्रुव (15) ललित की पत्नी टीना और उनका बेटा शिवम (15) शामिल था।
और पढ़ेंः बुराड़ी केस: अब भाटिया परिवार के पालतू कुत्ते की भी हुई मौत
Source : News Nation Bureau