बीजेपी जब जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती मना रही है ऐसे समय में बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ के एक नौकरशाह ने उनकी उपलब्धियों पर सवाल उठाया है। कांकेर जिला पंचायत के सीईओ शिव अनंत तयाल ने कहा है, 'मुझे ऐसा कोई चुनाव याद नहीं जो उन्होंने (दीनदयाल उपाध्याय) जीता हो और ना ही उनकी अपनी कोई विचारधारा रही।
अनंत तयाल ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा, 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती मनाया जा रहा है लेकिन कोई मुझे उनकी उपलब्धियां बताए?' हालांकि उन्होंने विरोध के बाद अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए इस साल को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का अनुरोध किया था। साथ ही बीजेपी शासित राज्यों में भी बड़े स्तर पर पंडित दीनदयाल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर, 1916 को हुआ था।