जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार को एक मिनी बस 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर घायल हो गए. चालक का नियंत्रण बस से हट गया था, जिस वजह से यह घटना हुई. यह दुर्घटना केला मोड पर हुई. पुलिस सूत्रों ने कहा, 'दुर्घटनास्थल से 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. पुलिस, सेना और नागरिक बचाव कार्यो में लगे हुए हैं.'
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में शनिवार सुबह यात्रियों से भरी बस केला मॉथ की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. खाई गहरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि घयलों को सेना के उधमपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.