जम्मू कश्मीरः बस दुर्घटना में 20 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस सूत्रों ने कहा, 'दुर्घटनास्थल से 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. पुलिस, सेना और नागरिक बचाव कार्यो में लगे हुए हैं.'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः बस दुर्घटना में 20 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खाई में गिरी बस (फोटो- ANI)

Advertisment

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार को एक मिनी बस 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर घायल हो गए. चालक का नियंत्रण बस से हट गया था, जिस वजह से यह घटना हुई. यह दुर्घटना केला मोड पर हुई. पुलिस सूत्रों ने कहा, 'दुर्घटनास्थल से 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. पुलिस, सेना और नागरिक बचाव कार्यो में लगे हुए हैं.'

जानकारी के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर के बनिहाल में शनिवार सुबह यात्रियों से भरी बस केला मॉथ की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. खाई गहरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि घयलों को सेना के उधमपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Jammu and Kashmir Ramban Jammu Srinagar National Highway banihal deep gorge
Advertisment
Advertisment
Advertisment