15 अगस्त के बाद फिर से CAA-NRC विरोधी आंदोलन की तैयारी, यहां बन रही प्रदर्शन की योजना

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) विरोधी प्रदर्शन एक बार फिर तेज और सकते हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
NRC CAA NPR

15 अगस्त के बाद फिर से CAA-NRC विरोधी आंदोलन की तैयारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) विरोधी प्रदर्शन एक बार फिर तेज और सकते हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के दौर में स्थगित हुई सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन फिर से शुरू करने की कवायद जोर पकड़ने लगी है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा का कहना है कि 15 अगस्त से एक बार फिर एंटी सीएए और एनआरसी (CAA-NRC) प्रोटेस्ट शुरू हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या ही नहीं देश में कही नहीं बनने दी जाएगी बाबरी मस्जिद, विहिप की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सीएए और एनआरसी विरोधी आंदोलन की धार एक बार फिर तेज करने की तैयारी चल रही है. महमूद प्राचा का कहना है कि कोरोना वायरस के दौर में सरकार की अनलॉक प्रक्रिया एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी है. सरकार की ओर से हर प्रकार की गतिविधि को अनुमति दी जा रही है. ऐसे में 15 अगस्त के बाद प्रोटेस्ट फिर से शुरू हो सकती है.

महमूद प्राचा के मुताबिक, अलीगढ़ से लगातार उन्हें बुलावा आ रहा था, ताकि दोबारा से प्रदर्शन की तैयारी शुरू की जाए. क्योंकि जो आंदोलन चल रहा था, उसे कोरोना लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया था. अब कोरोना वायरस के समय में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. पूरे देश में अनलॉक के तहत हर प्रकार की गतिविधि को शुरू करने के लिए सरकार खुद बढ़ावा दे रही है. लिहाजा आंदोलन को भी फिर से शुरू किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या राजस्थान में मृत मिले 11 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को दिया गया था जहर? पुलिस को मौके से मिले ये सामान

उल्लेखनीय है कि सीएए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावाधान है. इन छह धर्मों के जो लोग धार्मिक उत्पीड़न की वजह से यदि 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए तो उन्हें अवैध प्रावासी नहीं माना जाएगा, बल्कि भारतीय नागरिकता दी जाएगी. इस विधेयक को करीब आठ महीने पहले संसद ने मंजूरी दी थी और इसके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. विधयेक पर राष्ट्रपति ने 12 दिसंबर 2019 को दस्तखत किए थे.

संसद से सीएए के परित होने के बाद देश में बड़े पैमाने पर इसके खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिले थे. सीएए विरोधियों का कहना है कि यह धर्म के आधार पर भेदभाव करता है और संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता है. विरोधियों का यह भी कहना है कि सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है.

बीजेपी nrc caa Aligarh नरेंद्र मोदी CAA Protest caa nrc protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment