CAA: भारत में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद आज यानी बुधवार को पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई. राजधानी दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में आज 14 आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे गए. कई अन्य आवेदकों को डिजिटल हस्ताक्षर किया हुआ प्रमाणपत्र ईमेल के माध्यम से जारी किए जा रहे हैं. इस दौरान नागरिकता प्रमाण पत्र पाने वाले लोगों ने मीडिया से अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान जैसे देशों में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की नागरिकता मिलने के बाद उनका जीवन कैसे सरल हो जाएगा.
Citizenship Certificates were physically handed over to 14 applicants in Delhi today. Digitally signed Certificates are being issued to many other applicants through email: Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/0qCN999FJy
— ANI (@ANI) May 15, 2024
नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों में से एक भावना ने बताया कि मुझे आज नागरिकता मिली है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, अब हम आगे पढ़ सकेंगे. मैं 2014 में यहां आई थी. जब (CAA) पास हुआ था तब बहुत खुशी हुई थी. पाकिस्तान में हम लड़कियाँ पढ़ नहीं पाती थीं और घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, अगर बाहर जाना होता था तो बुर्का पहन कर निकलती थीं.
#WATCH | Bhavna, one of the applicants who received citizenship certificate says, " I have got the citizenship today and I am feeling very happy, I can study further...I came here in 2014, and I was very happy when this (CAA) was passed...in Pakistan, we girls couldn't study and… https://t.co/HUmw3HqPzG pic.twitter.com/1tZrc8BoFF
— ANI (@ANI) May 15, 2024
नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों में से एक हरीश कुमार ने बताया कि मैं पिछले 13-14 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं. एक सपने के सच होने जैसा एहसास है, मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए एक नए जन्म जैसा है. मैं केंद्र सरकार का बहुत धन्यवाद करता हूं.
#WATCH | Harish Kumar, one of the applicants who received citizenship certificate says, " I have been living in Delhi for the last 13-14 years. This is a dream come true feeling, I am very happy, this is a new life to me...I am very thankful to the central govt" https://t.co/HUmw3HqPzG pic.twitter.com/yNN3UveFCP
— ANI (@ANI) May 15, 2024
नागरिकता प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों में से एक यशोदा कहती हैं कि हम 2013 से भारत में रह रही हूं, हम पाकिस्तान से आए थे. अब स्थिति बेहतर होगी क्योंकि नागरिकता मिल गई है. अब हमारे बच्चे पढ़ सकेंगे. हम नागरिकता के लिए PM मोदी और भारत का धन्यवाद करते हैं.
#WATCH | Yashoda, one of the applicants who received citizenship certificate says, " I am staying in India since 2013, I have come from Pakistan...now that I have received citizenship, situation will be better...I have been waiting for this like when I will get citizenship and… https://t.co/HUmw3HqPzG pic.twitter.com/HBwxJ7FCp3
— ANI (@ANI) May 15, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 11 मार्च 2024 को नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया था. इन नियमों में आवेदन करने के तरीके, जिलास्तरीय समिति (DLC) द्वारा आवेदन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया और राज्यस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (EC) द्वारा आवेदनों की जांच और नागरिकता प्रदान करने की व्यवस्ता की गई है. इन नियमों के लागू होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो धार्मिक उत्पीड़न या इसके डर के कारण 31.12.2014 तक भारत आ गए थे.
Source : News Nation Bureau