नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act-CAA) को लेकर देश में चल रहे प्रदर्शनों (CAA Protest) में हिंसा (Violence in Protest) अब बढ़ती जा रही है. ज्यादातर प्रदर्शनों में सुरक्षाबलों (Security Forces) और प्रदर्शनकारियों (Protestors) में झड़पों के बाद प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट (Internet Suspended) की सुविधा को सस्पेंड कर दिया जा रहा है ताकि किसी भी तरह से अफवाहों पर रोक लगाई जा सके. नागरिकता संशोधन कानून के बनते ही पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. खासकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ज्यादातर हिंसा के मामले देखे जा रहे हैं.
पहले दिल्ली फिर इस हिंसक प्रदर्शन की आग, लखनऊ, बनारस, कानपुर, रामपुर, संभल के अलावा बिहार, बंगाल तक फैल गई. बता दें कि यूपी में ही अभी 25 जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध है. बीते दिनों दिल्ली के दरियागंज पर भी लोगों ने जबरदस्त बवाल काटा था. इसी के साथ दिल्ली के जामिया मस्जिद में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किए थे लेकिन अच्छी बात ये रही कि इस दौरान कोई हिंसा नहीं हुई. जबकि दूसरी ओर आरएसएस और बीजेपी ने नागपुर में नागरिकता संशोधन कानून के सपोर्ट में रैली कर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है.
Scroll Down to read more updates
Source : News Nation Bureau