Advertisment

केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के विस्तार को मंजूरी दीः जावड़ेकर

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के लगभग 74.3 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि, अप्रैल 2020 से अब तक लगभग 74.3 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया गया है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
prakash javdekar

प्रकाश जावडे़कर( Photo Credit : फेसबुक लाइव)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर ने बुधवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के अंतर्गत देश के लगभग 74.3 करोड़ लाभार्थियों को दिये जाने वाले 5 किलो चावल या गेंहूं और एक किलो चना की विस्तार योजना पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण  योजना के अंतर्गत देश के लगभग 74.3 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि, अप्रैल 2020 से अब तक लगभग 74.3 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया गया है. मई में 74.75 करोड़ और जून 2020 में लगभग 64.72 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत कवर किया गया है. 

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को आत्मनिर्भर पैकेज का भी ऐलान किया. उन्होंने इस ऐलान में बताया कि ये पैकेज जुलाई, अगस्त ,सिंतबर अक्टूबर और नवंबर तक के लिए जारी रहेगा. जावड़ेकर ने आगे बताया कि देश के जरूरतमंद लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8 लाख मीट्रिक टन अनाज दिया गया है. नवंबर तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ने यह भी बताया कि इस योजना के मुताबिक देश के गरीब तबके के लोगों को आगे भी उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिए जाएंगे.

आत्मनिर्भर योजना के तहत सरकार ने सबसे बड़ा फैसला यह किया है कि प्रवासी मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स किराए पर दिए जाएंगे. इनका किराया लोकल कॉरपोरेशन तय करेंगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 15 हजार रुपये की मासिक सैलेरी वाले वेतनभोगी कर्मचारियों का पीएफ का हिस्सा खुद जमा करने का ऐलान किया है, और कंपनी का अंशदान भी सरकार की ओर से दिए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर योजना के तहत कृषि के लिए एक लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने का फैसला लिया गया है, जिसमें कृषि ऋण शामिल है.

Source : News Nation Bureau

prakash-javadekar Union Cabinet Narendra Tomar HPCommonManIssue
Advertisment
Advertisment
Advertisment