कोरोना संकट के बीच अब जल्द ही संसद का मानसून सत्र शुरू हो सकता है. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) ने 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद के मानसून सत्र की सिफारिश की है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना होगा. हालांकि अधिकत्तर सांसद पहले ही वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुके हैं. सरकार कोरोना नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है, इसलिए सत्र से पहले सभी सांसदों को फुल वैक्सीनेट होने के लिए कहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 37,566 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं, जो 17 मार्च के बाद सबसे कम मामले हैं. 17 मार्च को 35,871 मामल आए थे. जबकि 102 दिन के बाद यह पहली बार है जब कोविड संक्रमण के मामले 40 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 18 मार्च को 40 हजार से नीचे यानी 39,726 मामले आए थे. यह लगातार 22वां दिन भी है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,03,16,897 हो गई है.
और पढ़ें: कल PM मोदी करेंगे अपने मंत्रियों के साथ बैठक, इन अटकलों ने पकड़ा जोर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस घातक वायरस के कारण लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 907 मरीजों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह दूसरी बार है कि मरने वालों की संख्या 1000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 12वां दिन है जब संख्या 2,000 से कम रहा है. इससे पहले सोमवार को 979 लोगों की मौत दर्ज की गई. अब देश में कोरोना स मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.31 फीसदी है.