कैबिनेट की सुरक्षा समिति (सीसीएस) ने 12 डॉर्नियर विमान खरदीने को अपनी मंजूरी दे दी है। भारतीय नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले इस विमान को खरीदने में 2500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
पीटीआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। सूत्रों ने कहा है कि इस प्रस्ताव को पहले अक्तूबर 2014 में रक्षा खरीद परिषद की ओर से आवश्यकता की स्वीकार्यता (एओएन) दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस की बैठक में इसे अंतिम मंजूरी दे दी गई।
विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से कानपुर के परिवहन विमान प्रभाग में किया जाएगा। कानपुर में 1984 के बाद से अब तक इस तरह के 120 से ज्यादा विमानों का उत्पादन हो चुका है।
Source : News Nation Bureau