केंद्र सरकार ने दशहरा से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है।
इस बार बोनस प्रोडक्टिव लिंक से 75 दिन का बोनस बना था, लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है। इससे सरकार का 2,090 करोड़ रुपये खर्च होगा। आंकड़ो के मुताबिक रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए भी राहत की ख़बर दी है। वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए 2003 में एक पेंशन योजना लागू की गयी थी, जिसमें 9% ब्याज मैंडेटरी किया गया था, उसे भी लागू रखने का फैसला किया गया है।
Source : News Nation Bureau