पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक आज, 34 साल बाद नई शिक्षा नीति को मिलेगी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आज 34 साल बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है. इस साल बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Modi Caninet

पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आज 34 साल बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है. इस साल बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था. इस नई शिक्षा नीति के तहत देश में शिक्षा के मायने को बदला जाएगा. नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद न सिर्फ शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी.

यह भी पढ़ेंः आज अंबाला में लैंड करेगा वायुसेना का गेमचेंजर राफेल, वायु सेना प्रमुख करेंगे रिसीव

जानकारी के मुताबिक शिक्षा नीति का एलान करते हुए सरकार ने कहा था कि शिक्षा के क्षेत्र में एक्सटर्नल कमर्शियल बोर्रोविंग और विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव लाया जा रहा है. वहीं टॉप 100 यूनिवर्सिटीज पूरी तरह से ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू करें, इसकी भी योजना तैयार हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Political crisis LIVE: राजस्थान में किसकी सरकार, आज फिर होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि हमारी जो नई शिक्षा नीति आ रही है, वह काफी कुछ इन बातों का समाधान करेगी. शिक्षा नीति में सरकार ने हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इसके साथ ही युवाओं को हायर एजुकेशन लेना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी आज शाम चार बजे बैंकों और एनबीएफसी के हितधारकों के साथ भविष्य के लिए विजन एवं रूपरेखा (रोडमैप) पर चर्चाएं और विचार-विमर्श करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi nirmala-sitharaman cabinet meeting Education Policy Ramesh Pokhariyal Nishank
Advertisment
Advertisment
Advertisment