CAG ने की रेलवे की खिंचाई, कहा- ज्यादातर रेल हादसों के लिए खराब पटरियां जिम्मेदार

रेल पटरियों के रखरखाव में लापरवाही को लेकर संसद में पेश किए गए महालेखागार परीक्षक यानी की सीएजी (CAG) रिपोर्ट में इसे जल्द से जल्द ठीक करने की नसीहत दी गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
CAG ने की रेलवे की खिंचाई, कहा- ज्यादातर रेल हादसों के लिए खराब पटरियां जिम्मेदार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

रेल पटरियों के रखरखाव में लापरवाही को लेकर संसद में पेश किए गए महालेखागार परीक्षक यानी की सीएजी (CAG) रिपोर्ट में इसे जल्द से जल्द ठीक करने की नसीहत दी गई है।

संसद में पेश सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2014-15 और 16-17 में रेलवे के पांच जोन में जो 16 रेल हादसे हुए हैं उसमें ज्यादातर खराब पटरियों और रखरखाव की कमी की वजह से हुए।

सीएजी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेलवे ट्रैक में कमजोरी की वजह से होने वाले खतरे को देखते हुए 294 रूटों पर स्थायी गति प्रतिबंध (पीएसआर) को लागू किया गया है।

रेल ट्रैक को लेकर यह ऑडिट 1 अप्रैल से 31 मार्च 2016 के बीच किया गया है। इस आधार पर सीएजी ने रेल मंत्रालय को 29 चुनिंदा बेहद व्यस्त ट्रैक (HDN) और 8 कम व्यस्त ट्रैक पर मरम्मत के काम को तरजीह देने का सुझाव दिया है।

और पढ़ें- जया विवाद: नरेश अग्रवाल पर भड़की रेणुका चौधरी, कहा- अवसरवादी होना मर्द की पहचान नहीं

सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक यह तथ्य भी सामने आया है कि भारतीय रेल के 37 चयनित वर्गों में रखरखाव को सुदृढ़ बनाने और निर्धारित दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है। रेलवे अधिकारियों दिशा-निर्देशों के मुताबिक ट्रैकों का निरीक्षण नहीं करते हैं।

और पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी में SBI ने की 75% तक की कटौती

Source : News Nation Bureau

North Central Railway CAG audit rail track maintenance
Advertisment
Advertisment
Advertisment