रेस्क्यू अभियानों में विशेषज्ञ पर्वत प्रशिक्षित बल- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अमरनाथ यात्रा-2022 की सुरक्षा ड्यूटी (Security Duty) करने के साथ ही यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर जरूरतमंद अमरनाथ (Amarnath) यात्रियों को ऑक्सीजन सहायता (Oxygen Help) भी प्रदान कर रही है. आईटीबीपी ()ITBP के अनुसार, 2 जुलाई, 2022 तक, ITBP ने 50 से अधिक यात्रियों को ऑक्सीजन (Oxygen) सहायता प्रदान की, जो ऑक्सीजन (Oxygen) की आवश्यकता के कारण बीमार महसूस कर रहे थे.
जरूरत मंदों की मदद कर रहे आईटीबीपी के हिमवीर
यात्रा मार्ग में शेषनाग (12324 फीट) से महागुन टॉप (14000 फीट) तक जाने वाले रास्ते पर आईटीबीपी (ITBP) के जवानों का आना-जाना लगा रहता है, जहां सांस फूलने और ऊंचाई पर प्रभाव के ऐसे मामले देखे जा रहे हैं. आईटीबीपी के जवानों को ऐसे यात्रियों को देखते रहने के लिए कहा गया है जिनमें सांस फूलने और ऊंचाई में बीमारी के लक्षण दिखें. आईटीबीपी ने अपनी चिकित्सा सहायता प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा है, क्योंकि कुछ यात्रियों में अचानक ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ITBP के मेडिक्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हैं और जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं. उनका ब्लड प्रेशर भी चेक किया जाता है.
ये भी पढ़ें: नूपुर के समर्थन में नीदरलैंड के सांसद, कहा- भारत-हिंदू दोस्त अपने मूल्य बचाएं
स्ट्रेचर पर शेषनाग कैंप तक भी पहुंचा रहे हिमवीर
आईटीबीपी यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार भी प्रदान कर रही है और उन यात्रियों को देखने के लिए क्षेत्रों में गश्त कर रही है जिन्हें किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. आईटीबीपी के जवान भी घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं और स्ट्रेचर पर ले जाकर शेषनाग कैंप ले जा रहे हैं.
सैकड़ों जरूरत मंदों को पहुंच चुकी है मदद
ITBP वर्षों से यात्रा के दौरान इस तरह की सहायता प्रदान करती रही है. 2019 में भी ITBP के जवानों को खतरनाक भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को पार करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए खतरनाक गिरते पत्थरों से बचाने के लिए ढाल की दीवार बनाते हुए देखा गया था और यात्रियों को उफनते नालों पर पुलों को सुरक्षित पर कराते हुए देखा गया था. आईटीबीपी ने उस वर्ष भी सैकड़ों जरूरतमंद यात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया कराई थी.
HIGHLIGHTS
- अमरनाथ यात्रियों के लिए देवदूत बने हिमवीर
- आईटीबीपी के जवान कर रहे लोगों की मदद
- ऑक्सीजन की कमी से परेशान लोगों को दे रहे सांस