महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं. ऐसी खबर है कि एनसीपी के नेता अजीत पवार जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरा विकल्प है कि वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. इस खबर ने महाराष्ट्र में सियासत को तेज कर दिया है. भाजपा के प्रदेश चंद्रशेखर बवनकुले और मुंबई अध्यक्ष अशीष शेलार को दिल्ली तलब किया गया है. वहीं अजीत पवार इन सारी खबरों का खंडन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं. ऐसी खबर सामने आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा तेज हो चुका है.
भाजपा के दो प्रमुख नेता मुंबई अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बवनकुले को दिल्ली में बुलाया गया. हालांकि इस बात को लेकर बैठक भी हुई. फिलहाल बैठक के बारे में मीडिया को कुछ नहीं बताया गया है. मगर अजित पवार के भाजपा के साथ जानें की खबरें आने के बाद महाविकास आघाडी के खेमे में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस नेता वेणुगोपाल उद्धव ठाकरे से मिलने को लेकर मातोश्री पहुंच रहे हैं.
राज्य में जिस तरीके का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. उस पर शिवसेना के मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा कि आने वाले समय में अगर अजीत पवार उनके साथ आते हैं तो महायुति और मजबूत होगी और महायुति की सीटें 200 के पार जा सकती है. वहीं दूसरी ओर बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का कहना है कि अजित पवार के भाजपा के आने की अटकलें बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि जब तक शरद पवार हैं, तब तक अजित पवार का भाजपा में आना मुमकिन नहीं है.
Source : News Nation Bureau