भाजपा ने भारत में किसानों के प्रदर्शन पर कनाडा के रुख की आलोचना करते हुए शनिवार को इसे पाखंड करार देते हुए कहा कि वह डब्ल्यूटीओ में न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि नीतियों का विरोध करता है और भारत के खाद्य एवं जीविकोपार्जन सुरक्षा सहित घरेलू कृषि उपायों पर सवाल उठाता है. उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था और कहा था कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का हमेशा समर्थन करेगा. उन्होंने हालात पर चिंता जताई थी.
डब्ल्यूटीओ पर खोली पोल
भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाइवाले ने ट्वीट किया, 'वह (कनाडा) भारत के किसानों को बचाने के लिए लागू आयात पांबदियों का विरोध करता है. डल्ब्यूटीओ में भारत की कृषि नीतियो कनाडा ने सवाल उठाए और यह इस हकीकत के सबूत हैं भारत के किसानों और कृषि उत्पादकों की वास्तविक बेहतरी को लेकर कनाडा की चिंता कितनी कम है.'
Canada's criticism of India on farmer's issues is nothing but hypocrisy. Canada is strident critic of MSP and other agriculture policies at the WTO, and often questions India’s domestic agriculture measures including food and livelihood security @JustinTrudeau @nadirypatel
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) December 5, 2020
यह भी पढ़ेंः 'एशियन ऑफ द ईयर' के लिए चुने छह लोगों में SII के पूनावाला भी
ट्रूडो की चिंता को अजीब बताया
भाजपा नेता ने कहा, 'भारतीय किसानों को बचाने के लिए आयात पाबंदियों का कनाडा ने विरोध किया. वह ड्ब्ल्यूटीओ में भारत की कृषि नीतियों पर सवाल उठाता है और ऐसे में भारतीय किसानों को और कृषि उत्पादकों के बारे में चिंता अजीब है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर, बेहतर प्रौद्योगिकी तक पहुच मुहैया करा कर, प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए उचित बीमा दिला कर किसानों को सशक्त करने को उच्च प्राथमिकता दी है. पार्टी नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा ने इसे स्वीकार करने से इनकार किया है.
It also opposes import restrictions to protect India's farmers. The questions posed by Canada to India regarding India’s agri policies in WTO are evidence of the fact that Canada has scarce interest in the genuine well-being of Indian farmers and agriculture producers.
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) December 5, 2020
यह भी पढ़ेंः अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन का लिया था ट्रायल डोज, फिर भी हो गया कोरोना
केंद्र सरकार भी जता चुकी है सख्त ऐतराज
गौरतलब है कि भारत ने ट्रूडो के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को समन कर बयानों पर एतराज जताया और कहा देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप अस्वीकार्य है और इस मामले में यह कार्रवाई जारी रहती है तो द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
Source : News Nation Bureau