Advertisment

India Canada Relations: भारत के सख्त रुख के सामने झुके ट्रूडो, कहा- इंडिया के साथ घनिष्ठ रिश्ते बनाने को लेकर प्रतिबद्ध

India-Canada Relations: कनाडा पीएम ट्रूडो का कहना था कि उन्हें लगता है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए "रचनात्मक और गंभीरता से" जुड़ते रहें.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Justin Trudeu,

Justin Trudeu( Photo Credit : social media )

Advertisment

India-Canada Relations: भारत के सख्त रुख के सामने कनाडा झुक गया है. बीते दिनों आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा लगातार भारत पर आरोप मढ़ रहा था. दोनों देशों के बीच के रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए थे. लेकिन अब भारत के सख्त रवैये के बाद कनाडा रुख बदल गया है. ट्रूडो का कहना है कि कनाडा भारत के साथ अपने 'घनिष्ठ संबंध' बनाने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि "विश्वसनीय आरोपों" के बावजूद कि भारत सरकार बीते जून में ब्रिटिश कोलंबिया में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल था, कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ रिश्ते बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. एक प्रेसवार्ता के दौरान, ट्रूडो का कहना था कि उन्हें लगता है कि यह "बेहद अहम" है. कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए "रचनात्मक और गंभीरता से" जुड़ते रहें.

ये भी पढ़ें: Online Gaming: अब ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28 प्रतिशत GST, 1 अक्टूबर से हो जाएगा लागू

उन्होंने कहा, “भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण  भू-राजनीतिक ताकत है. ऐसा हमने बीते वर्ष अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में प्रस्तुत किया था. हम भारत के संग बेहतर संबंध बनाने को लेकर ज्यादा गंभीर हैं. ट्रूडो ने कहा कि कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे कनाडा के साथ काम करने की आवश्यता है. इस मामले के कई तथ्य मिलें हैं.'

ट्रूडो को लगा झटका 

इस बीच निज्जर की मौत को लेकर भारत का हाथ बताने वाले ट्रूडो को अमेरिका की ओर से भी बड़ा झटका लगा है. ट्रडो को ऐसी उम्मीद थी कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान निज्जर की हत्या का मामला उठाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद अमेरिका की ओर से जो बयान आया, उसमें निज्जर और कनाडा का जिक्र तक नहीं हुआ. 

निज्जर की गोली मारकार हत्या कर दी गई थी 

आपको बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को 45 वर्षीय खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकार हत्या  कर दी गई थी. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने बीते दिनों विवादित आरोप लगाते हुए कहा कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की हाथ है. उनकी संलिप्ता सामने आई है. ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत  और कनाडा के बीच टकराहट बढ़ चुकी है. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया था.

 

HIGHLIGHTS

  • भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण  भू-राजनीतिक ताकत: ट्रूडो
  • भारत के संग बेहतर संबंध बनाने को लेकर ज्यादा गंभीर कनाडा: ट्रूडो
  • दोनों देशों के बीच के रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए थे
newsnation newsnationtv Canada Canada and India Relation Hardeep Singh Nijjar जस्टिन ट्रुडो हरदीप सिंह निज्जर
Advertisment
Advertisment
Advertisment