पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एक ओर जहां कांग्रेस सिद्धू के साथ नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है, वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 40 मिनट तक बातचीत चली. हालांकि दोनों के बीच क्या बात हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कैप्टन की अमित शाह से होने वाली इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर जल्द ही भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब में सियासी सरगर्मी के बीच अरविंद केजरीवाल का दौरा, कर सकते हैं कई बड़े ऐलान
#WATCH | Former Punjab CM and Congress leader Captain Amarinder Singh reaches the residence of Union Home Minister Amit Shah in New Delhi pic.twitter.com/787frIaou7
— ANI (@ANI) September 29, 2021
गौरतलब है कि पंजाब में जारी सियासी घमासान के बीच पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि था कि कांग्रेस में उनको काफी समय से अपमानित किया जा रहा था. हालांकि उस समय उन्होंने कांग्रेस में ही बने रहने की बात कही थी. लेकिन अपने समर्थकों से बातचीत के बाद ही कोई अगला कदम उठाने की घोषणा भी की थी. तब से माना जा रहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. अमरिंदर के इस्तीफे और राजनीतिक खींचतान के बाद, चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 सितंबर को अपने दो
यह भी पढें :LED पर पढ़ा रहे थे सर...अचानक चलने लगा गाना..जाने फिर क्या हुआ?
पिछले दो दिनों से यह अटकलें लगाई जा रहीं थी कि पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि उनके मीडिया सलाहकार ने इससे इनकार किया था. सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की संभावना है. हालांकि, अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भाजपा नेताओं के साथ उनकी मुलाकात से इनकार करते हुए कहा था कि वह कुछ दोस्तों से मिलने के लिए निजी तौर पर दिल्ली आए हैं.