पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को वतन वापसी पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के साथ-साथ अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनका (नवजोत सिंह सिद्धू) का जनरल बाजवा से गले मिलने को गलत ठहराया है।
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, 'जहां तक पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाने की बात है तो वो इसके पक्ष में नहीं है। उन्होंने (navjot singh sidhu) पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ स्नेह दिखाकर गलत किया।
But as far as hugging the Pakistan Army Chief is concerned I am not in its favour. It was wrong for him to have shown the affection towards the Pakistan Army Chief: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/RTMURObosP
— ANI (@ANI) August 19, 2018
अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, 'हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। व्यक्ति को समझना चाहिए कि हमारे जवान सीमा पर रोजाना शहीद हो रहे हैं।
Everyday our jawans are getting martyred. To hug their Chief General Bajwa...I am against this. The fact is that the man should understand that our soldiers are being killed everyday: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/VIZ6FVmlUb
— ANI (@ANI) August 19, 2018
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा मेरे अपने रेजिमेंट ने एक मेजर और दो जवान पिछले महीने खोए और हर रोज कोई न कोई जवान गोलियों का शिकार हो रहा है। ऐसे में दोष किसका है? जो गोली चला रहा है उसका या फिर सेना प्रमुख का, जो ऑर्डर देते है, और सेना प्रमुख जनरल बाजवा हैं।
My own regiment lost 1 Major & 2 jawans a few months ago & everyday somebody is being shot & whether the man who pulled the trigger is to blame or the man who gives the order which is the chief, and the chief is General Bajwa: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/qkYxZLFd6H
— ANI (@ANI) August 19, 2018
इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कहा कि वो वहां व्यक्तिगत तौर पर गए थे। पंजाब सरकार का इससे कोई संबंध नहीं है। पीओके (POK) के राष्ट्रपति के साथ बैठने पर अमरिंदर ने कहा कि शायद उन्हें (नवजोत सिंह सिद्धू) यह पता नहीं होगा कि वे (पीओके के राष्ट्रपति) कौन हैं।
As far as attending the swearing-in ceremony is concerned, he went there in his personal capacity so it has nothing to do with us. About him being seated next to the PoK President, maybe he (Sidhu) didn't know who he was: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/H0vsElQNAm
— ANI (@ANI) August 19, 2018
बता दें कि इमरान खान की ताजपोशी से वापस भारत लौटने पर नवजोत सिंह सिद्धू अपने ऊपर हो रहे हमले का जवाब दिया है।
और पढ़ें : पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू ने दी सफाई, क्या आलोचकों का मुंह होगा बंद ?
और पढ़ें : सिद्धू के बाजवा और पीओके राष्ट्रपति से गले मिलने पर बीजेपी ने की कांग्रेस से बाहर करने की मांग
Source : News Nation Bureau