सिरोही जिले के माउंट आबू थाना क्षेत्र के छिपाबेरी में एक बड़ा हादस टल गया. इस हादसे में एक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ये हादसा दोपहर 3.30 बजे के आसपास हुआ. उस समय सड़क पर कुछ ही वाहन चल रहे थे. माउंट आबू थानाधिकारी के सुरेश चौधरी के अनुसार, अजमेर से कार में सवार होकर पांच लोग तलहटी होते हुए माउंट आबू की ओर जा रहे थे. छिपाबेरी पहुंचने पर अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा. इस कार चालक ने कार को सड़क के किनारे रोक दिया. कार में सवार सभी लोग नीचे उतर गए.
आग से निकलने वाले धुएं गुब्बार नजर आने लगा
कार चालक ने जैसे ही कार से उतर कर निकल रहे धुएं का कारण जानने की कोशिश की, वैसे कार में अचानक आग लग गई. आग से निकलने वाले धुएं का गुब्बार नजर आने लगा. सभी सवार लोग कार से दूर भागने लगे. उन्होंने पीछे आ रही एक कार से लिफ्ट ली और यहां से निकल गए. बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha polls 2024 phase 3: बड़ी लड़ाई.. प्रमुख उम्मीदवार.. जानें इस चरण की बड़ी बातें
कार में सवार लोग किसी प्रकार से बच कर निकले
आग लगने की घटना के बारे में सुनकर कुछ ही दूरी पर छीपाबेरी पुलिस और दमकल की टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल के वाहन ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने की घटना के बाद कार में सवार लोग किसी प्रकार से बच कर भागे. उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. बाद में एक अन्य कार से लिफ्ट लेकर सभी माउंट आबू पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: Google ने तैयार किया खास Doodle, आम चुनाव 2024 को लेकर दे रहा जानकारी
मौके पर लगा जाम, पुलिस ने रोका ट्रैफिक
कार में आग लगने की घटना के बाद सड़क पर जाम लगने लगा. छीपाबेरी पुलिस ने बताया की जाम और ज्यादा न बढ़े, इसलिए माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले वाहनों को नाके पर और आबूरोड से माउंट आबू आने वाले वाहनों को तलहटी पर रोक लिया गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रैफिक को सुचारु करवाया गया.
Source : News Nation Bureau