रिपब्लिक टीवी को लेकर बॉलीवुड ने भी अब सख्त तेवर अपनाए हैं. मुंबई पुलिस के टीआरपी घोटाले के खुलासे के बाद कई मीडिया हाउस सहित अब बॉलीवुड की ये हस्तियां भी खुलकर मैदान में उतर आईं हैं. बॉलीवुड के चार बॉलीवुड एसोसिएशन और 34 प्रोड्यूसर्स सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स मिलकर ने दिल्ली HC में रिपब्लिक टीवी सहित अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, राहुल शिवशंकर, नाविका कुमार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. आपको बता दें कि इन लोगों ने मांग की है, कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को लेकर की जा रही गैर जिम्मेदार, अपमानजनक टिप्पणियों पर रोक लगाई जाए. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के मीडिया ट्रायल पर रोक लगाई जाए.
साथ ही याचिका कर्ताओं ने इस बात की भी मांग की है कि दिल्ली उच्च न्यायालय इन चैनलों को निर्देश दे कि वो प्रोग्राम की कोडिंग का उल्लंघन ना करे. आपको बता दें कि इन याचिकाकर्ताओं में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अनिल कपूर, अरबाज खान, धर्मा मूवीज, कबीर खान, फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस भी शामिल है.
आखिरकार फिल्म जगत ने आज बताया कि वह जिंदा कौम हैं।
कोई 38 प्रोडक्शन घरानों और स्टारों ने आज अदालत का दरवाजा खटखटाया और कुछ चैनलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ गुहार लगाई।
एकजुटता जरूरी है और इन सबको दंभ की गहरी नींद से जगना पड़ेगा।
साथ ही,प्रतिभाओं का सम्मान करना भी सीखें।— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 12, 2020
वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स और स्टार्स द्वारा रिपब्लिक टीवी पर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाए जाने के बाद ट्वीटर पर लिखा है कि, आखिरकार फिल्म जगत ने आज बताया कि वह जिंदा कौम हैं. कोई 38 प्रोडक्शन घरानों और स्टारों ने आज अदालत का दरवाजा खटखटाया और कुछ चैनलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ गुहार लगाई. एकजुटता जरूरी है और इन सबको दंभ की गहरी नींद से जगना पड़ेगा. साथ ही, प्रतिभाओं का सम्मान करना भी सीखें.
Source : News Nation Bureau