Advertisment

नकदी संकट : अब बैंक यूनियन ने दी देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉएज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने कहा कि नकदी संकट की वजह से बैंकों के कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नकदी संकट : अब बैंक यूनियन ने दी देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

बैंक यूनियन ने दी देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

Advertisment

नकदी संकट के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को जिम्मेदार ठहराते हुए बैंक यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दी है।

ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉएज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने कहा कि नकदी संकट की वजह से बैंकों के कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि नकदी संकट के लिए सरकार और आरबीआई जिम्मेदार है, जबकि कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, 'ग्राहक हम पर चिल्ला रहे हैं और बैंक कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं। जबकि गलती हमारी नहीं है। केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। करेंसी नोटों की सप्लाई के लिए ठोस उपाय करने होंगे।'

ये भी पढ़ें: कैश की समस्या पर सरकार के दावे कितने मजबूत, अगर नहीं है दिक्कत तो ATM क्यों है खाली?

उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा। हालांकि उन्होंने हड़ताल की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश औऱ कर्नाटका में नकदी की दिक्तत हो रही है और बैंकों के एटीएम खाली पड़े हुए हैं।

हालांकि आरबीआई और केंद्र सरकार ने नकदी संकट की स्थिति कोजल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया है।

आरबीआई ने कहा कि वह पांच सौ के नोटों की छपाई को पांच गुणा बढ़ा रही है, जिससे स्थिति में जल्द सुधार होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने की पुष्टि- CIA के निदेशक और किम के बीच हुई थी मुलाकात

Source : News Nation Bureau

cash Crunch
Advertisment
Advertisment