Advertisment

कैश की कमी से जल्द मिलेगी मुक्ति, बड़ी मात्रा में बाजार में आएंगे 500 रु के नए नोट

कैश की कमी की वजह से बैंक लोगों को कम कैश दे रहा है ताकि सबको कुछ ना कुछ पैसे मिल सके

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कैश की कमी से जल्द मिलेगी मुक्ति, बड़ी मात्रा में बाजार में आएंगे 500 रु के नए नोट
Advertisment

नोटबंदी के 22 दिन बाद भी कैश के लिए बैंक और एटीएम में लोगों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लेकिन अब जल्द ही पूरे देश में कैश की कमी खत्म हो सकती है।

इसका सबसे कारण ये है एक से दो दिन के अंदर पश्चिम बंगाल के सालबोनी नोट प्रिटिंग प्रेस से भी 500 रु के नोट बाजार में आने लगेंगे।

अभी कैश की कमी की वजह से बैंक लोगों को कम कैश दे रहा है ताकि सबको कुछ ना कुछ पैसे मिल सके। एटीएम कैश मैनेजमेंट कंपनी के सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने कंपनी को 500 रु के नोट उपलब्ध कराए हैं जिसे गुरुवार से ही एटीएम में डालने का काम शुरू कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि कैश की कमी की वजह पिछले 2-3 दिनों से अधिकांश एटीएम में पैसे नहीं डाल जा सके थे।

वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने दावा किया है कि एसबीआई के करीब 3500 में 2700  एटीएम बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही एसबीआई के अधिकारियों ने कहा है कि जितना संभव हो पा रहा है हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि 100, 500, और 2000 रु के नए नोट जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचे सके।

Source : News Nation Bureau

Bank RBI नोटबंदी Noteban ATMs cash drought New Currency Notes Salboni printing press
Advertisment
Advertisment