जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो देवेगौड़ा शनिवार सुबह महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे थे । लेकिन शाम होते-होते केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और अनंत कुमार से आश्वासन मिलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म कर दी।
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा शनिवार सुबह इस मांग के साथ भूख हड़ताल पर बैठे थे कि कावेरी के पानी बंटवारे पर जारी विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल करना चाहिए।
और पढ़ें: कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक के सीएम ने SC के फ़ैसले को मानने से किया इनकार
जिसके बाद केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और अनंत कुमार ने बेंगलुरु में देवेगौड़ा को भरोसा दिलाया है कि प्रधानमंत्री मोदी कावेरी नदी जल विवाद मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।
देवेगौड़ा ने कहा, ''मैं न्यायपालिका पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन इससे पहले मॉनिटरिंग कमेटी को दोनों राज्यों में जाने दीजिए और तय करने दीजिए कि पानी पर्याप्त मात्रा में है या नहीं।''
Source : News Nation Bureau