कावेरी जल विवाद मामले में केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को पुनर्विचार याचिका दायर की है।
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पानी के बटवारे पर फ़ैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को कावेरी जल प्रबंधन बनाने का आदेश दिया था। साथ ही इस बोर्ड में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के सदस्यों को शामिल करने को भी कहा गया था।
16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए न्यायालय ने कहा, 'कर्नाटक को अब तमिलनाडु से सटी बिल्लीगुंडुलू अंतरराज्यीय सीमा पर 177.25 टीएमसी फुट पानी छोड़ना होगा।'
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, 'कुल मिलाकर हमने कर्नाटक को 14.75 टीएमसी फुट पानी अधिक देना उपयुक्त समझा, जोकि 10 टीएमसी फुट (तमिलनाडु में मौजूद भूजल) प्लस 4.76 टीएमसी फुट (बेंगलुरू शहर की जरुरत के मुताबिक) है।'
इसके अलावा पिनरई विजयन सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपने फ़ैससे पर फिर से विचार करने को कहा है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताव रॉय और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की पीठ ने कावेरी नदी से तमिलनाडु को होने वाली जल आपूर्ति को यह देखते हुए घटा दिया कि न्यायाधिकरण ने तमिलनाडु में नदी के बेसिन में उपलब्ध 20 टीएमसी फुट भूजल पर ध्यान नहीं दिया था।
और पढ़ें- DMK ने कावेरी विवाद पर 22 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, कमल हासन भी होंगे शामिल
तमिलनाडु की हिस्सेदारी में कटौती करने पर न्यायालय ने कहा, 'हमने भूजल के अधिक दोहन से जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखते हुए माना कि तमिलनाडु में मौजूद 10 टीएमसी फुट भूजल का तथ्य कावेरी नदी के पानी के बंटवारे में शामिल होना चाहिए।'
इसलिए कर्नाटक को अतिरिक्त 14.75 टीएमसी फुट पानी दिया जाएगा, जिसमें पीने के उद्देश्य से बेंगलुरू को मिलने वाले पानी में बढ़ोतरी की गई है।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने पीठ की तरफ से कहा, 'सभी राज्यों की कुल जनसंख्या के पीने के पानी की आवश्यकता को उच्चस्तर पर रखा जाना चाहिए, क्योंकि हम इसे न्यायसंगत वितरण के क्रमिक आधारभूत सिद्धांत के रूप में मानते हैं।'
प्रधान न्यायाधीश ने बेंगलुरू को 14.75 टीएमसी फुट पानी आवंटित करते हुए कहा कि कर्नाटक इस बढ़े हुए पानी से कृषि उद्देश्यों जैसे सिंचाई और औद्योगिक कार्यो में इस्तेमाल कर सकता है।
और पढ़ें- कावेरी विवाद: SC के फैसले से नाखुश रजनीकांत, कहा- तमिलनाडु के किसानों की रोज़ी-रोटी होगी प्रभावित
शीर्ष अदालत ने कहा, 'कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के वैश्विक दर्जे को देखते हुए उसे कावेरी नदी से 4.75 टीएमसी फुट अधिक पानी दिया जाएगा।'
शीर्ष अदालत ने न्यायाधिकरण द्वारा घरेलू और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए कर्नाटक की हिस्सेदारी को कम करने के निर्णय को "अस्थिर" मानते हुए कावेरी नदी के पानी के आवंटन में शहर की हिस्सेदारी को बढ़ाया।
हालांकि, न्यायालय ने अपने फैसले में न्यायाधिकरण द्वारा केरल और पुडुचेरी के लिए आवंटित पानी को ज्यों का त्यों रखा है।
न्यायालय ने निर्देश दिया कि न्यायाधिकरण के अनुसार, केंद्र अंतरिम जल बंटवारा व्यवस्था के कार्यान्वयन के लिए कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड की स्थापना करेगा और यह बोर्ड 15 वर्षों तक कार्य करेगा।
यह भी पढ़ें: कावेरी जल विवाद: SC ने तमिलनाडु का पानी घटाया, कर्नाटक में खुशी
Source : News Nation Bureau