कावेर जल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक विधानसभा की आज बैठक होगी। इससे पहले इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि एक अक्टूबर से छह अक्टूबर तक कावरी का 6000 क्यूसेक पानी हर दिन छोड़े।
इसे भी पढ़ें, राज्यों के बीच 'जल युद्ध' !
इससे पहले राज्य में हुए सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि हमें विधानमंडल में जाना होगा। जहां तक पानी छोड़ने की बात है तो हम सोमवार को विधानसभा में वापस जाएंगे।
इसे भी पढ़ें, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से कहा- दो दिनों में 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ें
उन्होंने कहा कि विधानमंडल ने 23 सितंबर को प्रस्ताव पारित किया था कि पानी का उपयोग बस पीने के लिए, न कि किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें, कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक के सीएम ने SC के फ़ैसले को मानने से किया इनकार
Source : News Nation Bureau