भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिरकारी सुशील चंद्र को चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम पर अपनी सहमति दी है. कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. खासबात यह है कि आने वाले महीने दो महीने में हमारे देश आम चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी में चुनाव आयोग लगा हुआ है. चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त बनाए गए सुशील चंद्रा 1980 बैच के राजस्व सेवा के अधिकारी रहे हैं और वर्तमान में वो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) हैं.
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत के रिटायरमेंट के बाद चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को देश का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था. उनकी नियुक्ति के बाद भी चुनाव आयोग में एक आयुक्त का पद खाली था.
Source : News Nation Bureau