सीबीआई ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. एएआई का कार्यकारी निदेशक चेन्नई स्थित एक एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी ब्राइट शाइन सर्विसिस से चार लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया. रंगे हाथ पकड़े गए रविचंद्रन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह रिश्वत ग्रुप डी हवाईअड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग के लिए एएआई द्वारा विज्ञापित (Advertised) एक ठेके को देने के एवज में मांगी थी.
और पढ़ें: नहीं बाज आ रहा पाक, भारतीय राजनयिकों को एजेंसियां कर रही परेशान, भारत ने जताई आपत्ति
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ब्राइट शाइन सर्विसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वी. वेंकटेश द्वारा 16 मार्च को की गई एक शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. आरोप था कि रविचंद्रन 13 मार्च को चेन्नई गए थे और उन्होंने वेंकटेश से संपर्क किया था. रविचंद्रन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने वेंकटेश को निर्देश दिया था कि वह दिल्ली आकर उनसे निजी तौर पर मिले.
Source : IANS