अगस्टावेस्टलैंड घूसखोरी मामले में एसपी त्यागी की CBI रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ी

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को फिलहाल सीबीआई कस्टडी में ही रहना होगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अगस्टावेस्टलैंड घूसखोरी मामले में एसपी त्यागी की CBI रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ी

एसपी त्यागी (फाइल फोटो)

Advertisment

अगस्टावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को फिलहाल सीबीआई कस्टडी में ही रहना होगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने शनिवार को 4 दिनों की रिमांड पर त्यागी समेत 2 अन्य को भेजा था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कोर्ट से सभी आरोपियों की 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। 

जांच एजेंसी ने 9 दिसंबर को एसपी त्यागी, उनके चचेरे भाई संजीव त्यागी और दिल्ली के वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार किया था। 

सीबीआई ने कहा है कि उन्होंने पूछताछ के दौरान माना था कि उन्होंने फिनमेक्कैनिका के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

साल 2010 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने इटली की कंपनी फिनमेक्केनिका से हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 3600 करोड़ रु में डील की थी। इसी डील में एसपी त्यागी पर आरोप है कि वायुसेना प्रमुख रहते हुए इन्होंने हेलिकॉप्टर के उंचाई में उड़ने वाले मानक में बदलाव कर उसे कम कर दिया।

और पढ़ें: जानिए आखिर क्या है अगस्टावेस्टलैंड घोटाला

त्यागी पर अपने भाईयों की कंपनी के जरिए घूस लेने का आरोप है। इटली की अदालत ने भी एसपी त्यागी को घूस लेने का आरोपी माना था। त्यागी पर अगस्टावेस्टलैंड की सहयोगी कंपनी फिनमेक्कैनिका से घूस लेने का आरोप है।

और पढ़ें: अगस्टावेस्टलैंड डील मामले में सीबीआई को पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की 4 दिनों की रिमांड मिली

HIGHLIGHTS

  • अगस्टावेस्टलैंड मामले में 3 दिनों के CBI रिमांड में भेजे गए एसपी त्यागी
  • दो अन्य आरोपियों संजीव त्यागी और गौतम खेतान को भी कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
  • तीनों पर अगस्टावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में घूस लेने का है आरोप

Source : News Nation Bureau

cbi Patiala House Court Gautam Khaitan AgustaWestland case Sanjeev Tyagi Former Air Force Chief SP Tyagi
Advertisment
Advertisment
Advertisment