कोयला घोटाला: CBI ने अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ दर्ज की FIR

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कोयला घोटाला: CBI ने अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ दर्ज की FIR

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

सिन्हा पर अपने कार्यकाल के दौरान कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने का आरोप है। सीबीआई के इतिहास में यह दूसरी बार है जब सीबीआई के पूर्व निदेशक अपनी ही जांच एजेंसी द्वारा लगाए गए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

इस साल फरवरी में सीबीआई ने पूर्व निदेशक ए पी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मीट निर्यातक मोईन कुरैशी की मदद की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल निदेशक एमएल शर्मा को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। सिन्हा वर्ष 2012 से 2014 तक सीबीआई के निदेशक रहे थे और इस दौरान उन्होंने कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकात की थी जिसमें कुछ राजनेता और कुछ बिजनेसमैन शामिल थे। यह मुलाकात सिन्हा के सरकारी आवास पर होती थी।

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2015 में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की शिकायत पर सिन्हा के खिलाफ जांच का जिम्मा शर्मा को सौंपा था। इस मामले की सुनवाई के दौरान भूषण ने कोर्ट में विजिटर्स डायरी भी कोर्ट में पेश की थी।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है
  • सिन्हा पर अपने कार्यकाल के दौरान कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने का आरोप है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court former cbi director Ranjit Sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment