दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। राजेंद्र पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है।
सीबीआई ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। जमानत के दौरान कोर्ट में उन्होंने कहा था कि वह किसी गवाह से बात नहीं करेंगे और जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। विशेष सीबीआई जज ने राजेंद्र कुमार को एक लाख के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दी थी।
चार जुलाई को राजेंद्र के साथ चार अन्य लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन पर निजी कंपनियों को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के ठेके देकर लाभ पहुंचाने का आरोप है।