सीबीआई ने शुक्रवार को एयर इंडिया के अधिकारी पर अवैध रूप से 225 करोड़ रुपये मूल्य के सॉफ्टवेयर खरीदने को लेकर मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ख़ुद ही इस बात की जानकारी दी। एयर इंडिया के अधिकारी ने यह सॉफ्टवेयर साल 2011 में जर्मनी की एक कंपनी से खरीदे थे।
एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और सरकारी कर्मचारी द्वारा दुराचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया। एजेंसी ने यह मामला केंद्रीय सतर्कता आयोग की एक शिकायत के बाद दर्ज किया।
सीबीआई के प्रवक्ता आर.के. गौर ने आईएएनएस से कहा, 'हमें केंद्रीय सतर्कता आयोग की शिकायत कुछ दिनों पहले मिली और एक अज्ञात एयर इंडिया अधिकारी पर साल 2011 में 225 करोड़ रुपये के मूल्य के अनुचित सॉफ्टवेयर खरीदने के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।'