CBI राकेश अस्थाना को रिश्वत कांड में दे सकती है क्लीनचिट, केस बंद करने की तैयारी

सीबीआई के पूर्व निदेशक राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे.

author-image
Ravindra Singh
New Update
सतर्कता विभाग करेगा पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच

राकेश अस्थाना( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में पूर्व सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त होने की संभावना है. इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मामले की सीबीआई जांच अधिकारी (IO) ने अस्थाना को क्लीन चिट देने की पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि सीबीआई के पूर्व निदेशक राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे. अस्थाना को इस रिश्वत कांड में आरोपों सहित भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से बरी किया जा सकता है.

इससे पहले इस मामले के जांच कर रहे अधिकारी एसपी सतीश डागर ने इस साल अगस्त में व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस लेने की इच्छा जताई थी. डागर के आवेदन पर फिलहाल अभी कोई नहीं निर्णय लिया गया है. मीडिया के सूत्रों की मानें तो डागर की रिपोर्ट की रिपोर्ट एजेंसी में अभी कानूनी राय के लिए लंबित पड़ी है. इसके बाद इसे निवर्तमान निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला के पास भेजा जाएगा. एक बार शुक्ला की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद सक्षम अदालत में अस्थाना को दोषमुक्त करने वाली चार्जशीट या क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जाएगी.

यह भी पढ़ें- NIA की विशेष अदालत ने यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत 23 अक्टूबर तक बढ़ाई

सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मामले में अन्य प्रमुख आरोपियों जैसे बिचौलिया मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद के खिलाफ जांच जारी रहेगी. एजेंसी इन पर लगे कथित उगाही के आरोपों की जांच करती रहेगी. एजेंसी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इससे पहले 30 मई को सीबीआई से 4 महीनों में जांच पूरी कर लेने को कहा था. सीबीआई ने बताया था कि जांच की रिपोर्ट में प्रगति के बारे में जानकारी सीलबंद लिफाफे में जमा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधायक अदिति सिंह को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 2 दिन का दिया समय

HIGHLIGHTS

  • राकेश अस्थाना को मिल सकती है क्लीन चिट
  • आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार मामले में की थी FIR
  • पूर्व सीबीआई डायरेक्टर थे राकेश अस्थाना
cbi-court cbi Cbi Vs Cbi Case Rakesh Asthanan Clean Chit to Rakesh Asthana
Advertisment
Advertisment
Advertisment