Advertisment

रोटोमैक धोखाधड़ी: बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले विक्रम कोठारी से CBI की पूछताछ

सीबीआई रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी से दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुधवार तड़के से पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रोटोमैक धोखाधड़ी: बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले विक्रम कोठारी से CBI की पूछताछ

रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी का घर (फाइल फोटो-PTI)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी से दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुधवार तड़के से पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

Advertisment

इससे पहले सोमवार और मंगलवार को जांच एजेंसी ने कई बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के मामले में कोठारी के कानपुर स्थित घर और परिसरों में छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि कोठारी परिवार के सभी सदस्यों और यहां तक कि उनके कर्मचारियों और घरेलू नौकरों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।

कोठारी पर आरोप है कि उन्होंने सात बैंकों से 3,695 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) का लिया कर्ज वापस नहीं किया है।

Advertisment

कोठारी के वकील शरद बिड़ला ने कहा कि रोटोमैक के मालिक ने कोई गलत काम या धोखाधड़ी नहीं की है और यह मामला केवल बैंक ऋण चुकाने का है।

और पढ़ें: PNB घोटाला- CBI ने जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने कोठारी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही उनके तिलक नगर स्थित निवास से जब्त दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

Advertisment

बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले ही विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी साधना और बेटे राहुल को ऋण न चुकाने पर डिफॉल्टर घोषित किया है।

इनके पासपोर्ट के साथ ही जांच एजेंसी द्वारा इनके बैंक विवरणों, संपत्ति दस्तावेज, पेन ड्राइव और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है।

सीबीआई टीम के उपनिदेशक पीके सिंह के नेतृत्व में इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच की जा रही है और छापे मारे जा रहे हैं।

Advertisment

रोटोमैक कंपनी के मालिक ने इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से ऋण लिया था।

सूत्रों ने बताया कि यह जांच ऋण शर्तो की जानकारी के ईद-र्गिद की जा रही है और इसमें संपत्तियों के ब्योरे शामिल हैं, जिनके आधार पर बैंक ने उन्हें इतना बड़ा कर्ज दिया था।

और पढ़ें: केजरीवाल के सलाहकार हिरासत में, MLA की तलाश जारी

Advertisment

Source : News Nation Bureau

cbi Vikram Kothari Rotomac
Advertisment
Advertisment