केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डाक विभाग के दो अधिकारियों तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के एक अधिकारी पर आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन अधिकारियों ने डाक बचत खातों में 500 और 1000 रुपये के नोटों की बंदी के बाद भी 36 लाख रुपये की रकम जमा की थी।
शहीद नगर डाकघर के पूर्व प्रभारी कांति मंजरी भट्ट, उनके सहकर्मी गोपाल महापात्रा, पूर्व डाक सहायक और उत्पाद विभाग के निरीक्षक सौमित्र कुमार सेन पर भष्ट्राचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई की एफआईआर में इनके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों के नाम भी दर्ज हैं।
सरकार ने नौ नवंबर, 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था।
IANS इनपुट के साथ
राष्ट्रीय पुरस्कारों में 'अलीगढ़' की अनदेखी से हंसल मेहता निराश
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau