फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. कई खुलासे हुए लेकिन मौत कैसे हुई अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. सीबीआई इस केस की जांच कर रही है. CBI प्रवक्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच अभी भी जारी है. सभी पहलुओं को सावधानी से देखा जा रहा है. वहीं इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि केस की जांच अब सिर्फ एक इंच दूर है. बता दें कि एम्स ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि सुशांत केस का खुलासा जल्द ही हो सकता है.
सामान्य खुदकुशी नहीं है सुशांत की मौत, फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासे के बाद एक्शन में CBI
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में सामने आया है कि सुशांत की मौत सामान्य आत्महत्या का मामला नहीं था. मेडिकल बोर्ड ने सुशांत के गले पर मिले लीगेचर मार्क को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठाए हैं. मेडिकल रिपोर्ट आने के साथ ही सीबीआई की टीम एक्शन में आ गई है. सीबीआई की टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई एक दो दिन में बड़ा एक्शन ले सकती है.
कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी
दूसरी तरह सीबीआई की ही तरह एम्स के मेडिकल बोर्ड ने भी सुशांत मामले में कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है. सुशांत के पोस्टमार्टम को लेकर कूपर अस्पताल अभी भी सवालों के घेरे में है. एम्स की रिपोर्ट ये इशारा करती है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई. इससे पहले कूपर अस्पताल के डॉक्टरों पर ऑटोप्सी को लेकर भी सवाल उठे थे. कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सुशांत के गले पर मिले निशान के बारे में कुछ नहीं बताया था. सबसे हैरानी की बात है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत के समय तक का जिक्र नहीं किया गया.
Source : News Nation Bureau